{"_id":"669f44ba8a62daf5f101eabd","slug":"vishnu-purana-and-kashmir-situation-taught-sixth-standard-cbse-change-in-syllabus-2024-07-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"सीबीएसई: छठवीं में पढ़ाया जाएगा विष्णु पुराण और कश्मीर का हाल, पाठ्यक्रम में बदलाव; तीन की जगह मात्र एक किताब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सीबीएसई: छठवीं में पढ़ाया जाएगा विष्णु पुराण और कश्मीर का हाल, पाठ्यक्रम में बदलाव; तीन की जगह मात्र एक किताब
सार्थक पांडेय, अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी
Published by: अमन विश्वकर्मा
Updated Tue, 23 Jul 2024 11:21 AM IST
विज्ञापन
सार
Varanasi News: सीबीएसई के विद्यार्थियों को महाभार से जुड़ी जानकारियां भी दी जाएंगी। साथ ही सनातन परंपरा से जुड़े अन्य तथ्यों की भी शिक्षा दी जाएगी। भारतीय सभ्यता से शुरूआती जानकारियां भी दी जाएंगी।

बच्चों को भारतीय सभ्यता की जानकारी देगा सीबीएसई।
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सीबीएसई में कक्षा छह के विद्यार्थियों को अब महाभारत से जुड़ी बातें, भारत को कैसे मिला नाम, विष्णु पुराण की बातें, पहले और आज की कश्मीर की स्थिति के बारे में पढ़ाया जाएगा। साथ ही बंगाल के हिस्से, आज के असम और कच्छ के बारे में जानकारी दी जाएगी।
विज्ञापन

Trending Videos
पहले जहां कक्षा छह के विद्यार्थियों को सोशल साइंस की तीन अलग-अलग किताबें पढ़नी पड़ती थीं, अब इसे एक बना दिया गया है। साथ ही पाठों को भी छोटा कर दिया गया है, ताकि पढ़ने में विद्यार्थियों को ज्यादा समय न लगे और सिलेबस समय से पूरा हो सके। नए पाठ्यक्रम में समय को देखते हुए कई बदलाव किए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीबीएसई की कोऑर्डिनेटर गुरमीत कौर ने बताया कि सोशल साइंस का पाठ्यक्रम पहले काफी लंबा था और विद्यार्थियों को पढ़ने में परेशानी होती थी। साथ ही उन्हें भारत के बारे में जानकारी नहीं मिल पाती थी, लेकिन अब पांच विषयों पर आधारित पाठ्यक्रम किया गया है।
पहला पाठ्यक्रम भूगोल का है, इसमें दो अध्याय शामिल हैं। ये पाठ्यक्रम महासागर और महाद्वीप अथर्ववेद के एक उदाहरण से शुरू होता है, साथ ही हमारी सांस्कृतिक विरासत और ज्ञान परंपराएं जैसे पाठ्यक्रम भी पढ़ाए जाएंगे।
आज के विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति और इतिहास के बारे में बताना जरूरी है। विद्यार्थियों को इन सबकी जानकारी नहीं है। गुरमीत कौर ने बताया कि भारतीय सभ्यता के शुरुआती पाठ्यक्रम में विद्यार्थियों को बाबरी मस्जिद के बारे में जानकारी दी जाएगी।