सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Weather Update Sawan turned out to be dry in Varanasi heat and humidity know when it will rain

Weather Update: वाराणसी में सूखा सा ही गया सावन, भादो में भी गर्मी और उमस का रहेगा असर, जानें कब होगी बारिश

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी Published by: उत्पल कांत Updated Fri, 01 Sep 2023 10:26 AM IST
विज्ञापन
सार

 वाराणसी समेत आसपास के जिलों में भादो की शुरुआत में ही गर्मी अपना रंग दिखा रही है। 35 डिग्री ज्यादा तापमान के बीच उमस वाली गर्मी से अभी राहत की उम्मीद नहीं की जा सकती है। 

Weather Update Sawan turned out to be dry in Varanasi heat and humidity know when it will rain
उमस व गर्मी से इस प्रकार परेशान दिखे पर्यटक - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

रक्षाबंधन के साथ ही सावन का महीना भी संपन्न हो गया। वाराणसी समेत आसपास के जिलों में भादो की शुरुआत में ही गर्मी अपना रंग दिखा रही है। 35 डिग्री ज्यादा तापमान के बीच उमस वाली गर्मी से अभी राहत की उम्मीद नहीं की जा सकती है। धूप और उमस की वजह से लोग पसीने में भींग रहे हैं। गुरुवार को वाराणसी में अधिकतम तापमान बढ़कर 37.0 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। वहीं न्यूनतम तापमान  डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह सामान्य से ज्यादा है।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि  तीन दिन तक मौसम में उमस रहने के आसार हैं। कहा कि तीन सितंबर के बाद मानसून के सक्रिय होने की संभावना है। तेज बारिश भी हो सकती है। हिंदू पंचांग के हिसाब से सावन के महीने में सबसे अधिक बारिश होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन


अब भाद्रपद का महीना शुरू हो गया, जिसे आम भाषा में भादो भी कहा जाता है। इस महीने में गर्मी और उमस का प्रकोप ज्यादा रहता है। इस बार सावन का महीना सूखा सा ही निकल गया है। सावन के महीने में भी जनता बारिश के लिए तरसती रही। बादल छाए रहे लेकिन बारिश के नाम पर केवल बूंदाबांदी ही हुई। 

बदले मौसम में बीमारी बढ़ी, ओपीडी का आंकड़ा एक हजार के पार

दिन में तेज धूप हो रही है तो रात में सिहरन महसूस होने लगी है। मौसम में इस बदलाव का असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ने लगा है। जिले के अस्पतालों में पिछले एक सप्ताह से ओपीडी का आंकड़ा भी एक हजार के पार पहुंच गया है। सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में पहले 1000 तक मरीज पहुंचते थे। अब यह 1200 से 1300 मरीज तक हो गई है। इसमें बुखार के साथ ही पेट संबंधी बीमारी के मरीज भी बढ़े हैं। गुरुवार को मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा, दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल के साथ ही शास्त्री अस्पताल रामनगर में भी ओपीडी में मरीजों की भीड़ रही। मरीजों की भीड़ का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पैथालॉजी में लोगों को जांच के लिए इंतजार करना पड़ा।

ऐसे मौसम में बरतें सावधानी

-शरीर में पानी की मात्रा कम न होने दें।
-तेज धूप के बाद घर आने पर तुरंत पानी पीने से बचे।
-खुले में बिकने वाले सामानों को खाने से परहेज करें।
-मौसमी फल और सब्जी का सेवन करें।
-तीन दिन से अधिक बुखार होने पर डॉक्टर को जरूर दिखाएं।
-बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी दवा न लें।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed