सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Weather update Scorching heat in Varanasi made life miserable temprature broke record

Weather Update: वाराणसी में चिलचिलाती धूप से जनजीवन बेहाल, रविवार को गर्मी ने पांच वर्ष का रिकॉर्ड तोड़ा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी Published by: उत्पल कांत Updated Mon, 22 May 2023 09:45 AM IST
विज्ञापन
सार

वाराणसी समेत आसपास के जिलों में  तेज धूप और झुलसाने वाली गर्म हवाओं ने बेचैनी बढ़ा दी है। रविवार को दिन में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ी। अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो इस सीजन का सर्वाधिक है। 

Weather update Scorching heat in Varanasi made life miserable temprature broke record
वाराणसी में भीषण गर्मी - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

वाराणसी समेत आसपास के जिलों में भीषण गर्मी की मार से लोग बेहाल हो रहे हैं। सोमवार सुबह से ही सूरज की तपिश परेशान कर रही है। दोपहर में चिलचिलाती धूप के कारण सड़कें धधक रही हैं।  ज्यादातर लोग घर से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं। जो निकल भी रहे हैं, उनकी इस कड़ी धूप में हालत पस्त हो जा रही है।  

विज्ञापन
loader
Trending Videos


रविवार को दिन में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ी। उमस ऐसी रही कि शरीर पसीने से तरबतर हो गया। अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो इस सीजन का सर्वाधिक है। तापमान सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा रहा। इस सीजन का सामान्य तापमान 40.6 रहता है। 21 मई की गर्मी ने पिछले पांच वर्षों का रिकॉर्ड भी तोड़ा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

अभी गर्मी से राहत के आसार नहीं

इससे पहले 21 मई 2017 को अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस था। रविवार इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा है। इसका असर जनजीवन पर भी पड़ा है। दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा सा दिखा। जो भी सड़कों में दिखा, वह मुंह में कपड़ा बांधे मिला।

ये भी पढ़ें: बच्चों का अपहरण कर बेचने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार, छह हिरासत में

Weather update Scorching heat in Varanasi made life miserable temprature broke record
वाराणसी में पड़ रही भीषण गर्मी - फोटो : अमर उजाला

फिलहाल, अगले तीन दिनों तक गर्मी से राहत के आसार नहीं हैं। मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि अधिकतम व न्यूनतम तापमान और बढ़ेगा। उमस भरी गर्मी पड़ती रहेगी। तापमान के साथ ही तपिश भी बढ़ सकती है।

इन बातों का रखें ध्यान

  • - सिर ढककर ही घर से बाहर निकलें।
  • - शरीर में पानी की मात्रा कम न होने दें। कम से कम पांच लीटर पानी जरूर पीएं।
  • - धूप से घर आने के बाद तुरंत फ्रीज का पानी पीने से बचें।
  • - तेल व मसालायुक्त भोजन से परहेज करें। मौसमी, फल व सब्जी का सेवन करें।
  • - पेट संबंधी दिक्कतें बढ़ेंगी। डॉक्टर की सलाह से ही दवाइयां लें।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed