{"_id":"62f9c36775e2ad25ad24cf24","slug":"weather-update-varanasi-mausam-became-pleasant-due-to-light-rain-temperature-dropped","type":"story","status":"publish","title_hn":"Weather Update: हल्की बरसात से खुशनुमा हुआ बनारस का मौसम, ठंडी हवाओं के जोर से गिरा तापमान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Weather Update: हल्की बरसात से खुशनुमा हुआ बनारस का मौसम, ठंडी हवाओं के जोर से गिरा तापमान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Published by: उत्पल कांत
Updated Mon, 15 Aug 2022 09:25 AM IST
विज्ञापन
सार
वाराणसी में बीती रात हुई बारिश के बाद से मौसम सुहाना हो गया है। सोमवार सुबह से सूरज बादलों की ओट में छुपा है। तेज हवाओं के कारण तापमान में गिरावट आई है।

खुशनुमा मौसम का आनंद उठाते लोग
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बीती रात हल्की बरसात के बाद वाराणसी का मौसम काफी खुशनुमा है। रातभर तेज हवाएं चलती रहीं। सोमवार सुबह से तेजी से बह रही ठंडी हवा और धूप का न निकलना काफी राहत दे रहा है। हवा 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बह रही है। वहीं, आज सुबह का तापमान घटकर 26 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है। इससे पहले रविवार को अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस रहा।
विज्ञापन

Trending Videos
वाराणसी समेत आसपास के जिलों में शनिवार रात से ही मौसम बदला है। ठंडी हवाओं के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। नम हवाओं के चलने के कारण उमस का एहसास भी गायब है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, आज दिनभर आसमान में बादल छाए रहेंगे, दोपहर बाद गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। इधर, जलस्तर में आई कमी के बाद अब गंगा घाटों की रौनक लौटने लगी है। कई घाटों का आपसी संपर्क बहाल हो गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ेंः यूं ही गुजर गया सावन, नहीं बना मनभावन, भादो में होगी बारिश? जानें मौसम विज्ञानी ने क्या कहा