{"_id":"648551a8f949a3bdc407d2c4","slug":"weather-update-varanasi-people-face-scorching-heat-temprature-crossed-43-degree-imd-2023-06-11","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Varanasi Weather Update: झुलसाने वाली गर्मी से हाल बेहाल, पारा 43 के पार, जानें अगले तीन दिन के मौसम का मूड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Varanasi Weather Update: झुलसाने वाली गर्मी से हाल बेहाल, पारा 43 के पार, जानें अगले तीन दिन के मौसम का मूड
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Published by: उत्पल कांत
Updated Sun, 11 Jun 2023 10:16 AM IST
विज्ञापन
सार
वाराणसी समेत आसपास के जिलों में गर्मी से त्राहिमाम की स्थिति है। सुबह सात बजे से ही गर्म हवाओं का असर देखने को मिल रहा है। दोपहर होते-होते यह हवाएं आग का गोला बनकर बरस रही हैं।

गर्मी का सितम जारी
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी समेत आसपास के जिलों में दो दिन से चल रहे हीट वेव का असर दिखने लगा है। तीखी धूप के साथ गर्म हवाएं ऐसी चल रही हैं कि दिन में बाहर निकलना मुश्किल हो जा रहा है। वहीं, तापमान में बढ़ोतरी जारी है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ेगा। रविवार सुबह से ही धूप की तपिश तेज है।
विज्ञापन

Trending Videos
मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य से तीन डिग्री अधिक रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस से बढ़कर 28.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। जून महीने के शुरूआत से ही मौसम का मिजाज तेजी से बदला है। दोपहर में तेज धूप के साथ ही गर्मी भी बढ़ जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शाम को भी हवा में नमी नहीं है कि लोगों को गर्मी से राहत मिल सके। शुक्रवार की तरह ही शनिवार को भी तपिश अधिक रही। सबसे अधिक परेशानी सड़क पर चलने वालों को हुई। क्योंकि, सामने से चेहरा झुलसा देने वाली गर्म हवाएं चल रही थी।

वाराणसी में तेज धूप से परेशान छात्राएं
- फोटो : अमर उजाला
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि फिलहाल गर्मी से राहत के आसार नहीं है। अभी सप्ताह भर तक ऐसा ही मौसम बने रहने के आसार हैं।