Weather Update: वाराणसी में सप्ताह भर बाद खिली तेज धूप, तापमान में उतार-चढ़ाव जारी, गंगा का बढ़ा जलस्तर
बंगाल की खाड़ी से बहने वाली नम पुरवा हवाओं के चलने की वजह से पिछले सप्ताह की शुरूआत से ही मौसम में बदलाव देखने को मिला। सोमवार सुबह से तेज धूप निकली है।

विस्तार
करीब एक सप्ताह से कभी बूंदाबांदी तो कभी गरज-चमक के साथ हो रही तेज बारिश के बाद वाराणसी में मौसम बदल गया है। रविवार के बाद सोमवार को भी सुबह से ही धूप खिली है। आसमान बिल्कुल साफ है। बादल और हवा भी नदारद है। कल के मुकाबले आज सूरज में तल्खी ज्यादा है। इसका असर तापमान पर भी पड़ा है। सोमवार 10 बजे तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज रहा।

बंगाल की खाड़ी से बहने वाली नम पुरवा हवाओं के चलने की वजह से पिछले सप्ताह की शुरूआत से ही मौसम में बदलाव देखने को मिला। इसके बाद दिन में कभी हल्की बूंदाबांदी तो कभी रात में तेज बारिश हुई। इस बीच रविवार को सुबह से ही मौसम साफ रहा। दोपहर तक इतनी तेज धूप हो गई कि लगा गर्मी का अहसास होने लगा।
मौसम में बदलाव का ही असर है कि तापमान में भी उतार-चढ़ाव जारी रहा। शनिवार का अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री सेल्सियस की जगह रविवार को 32.8 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय के अनुसार दो-तीन दिन तक मौसम के साफ रहने की संभावना है।
वाराणसी में गंगा का जलस्तर फिर बढ़ा
19 दिनों तक शांत रहने के बाद गंगा का जलस्तर फिर से तेजी से बढ़ने लगा है। सोमवार सुबह तक जलस्तर पांच सेंटीमीटर प्रतिघंटे बढ़ रहा था। रही। जलस्तर बढ़ने से घाटों का आपसी संपर्क फिर टूट गया है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार जलस्तर में अभी और बढ़ोतरी के संकेत हैं। पहाड़ और मैदानी इलाकों में बारिश के कारण गंगा और सहायक नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है। वाराणसी में पिछले 24 घंटे में गंगा का जलस्तर तीन फीट से ऊपर बढ़ गया है।