IIT BHU: आईआईटी बीएचयू में छात्राओं की सुरक्षा के लिए बनी एक खास टीम, एक कॉल पर हर समस्या का होगा समाधान
Varanasi News: आईआईटी बीएचयू की छात्राओं की सुरक्षा के लिए
पहली बार महिला प्रॉक्टोरियल बोर्ड गठित किया गया है। इसके तहत छात्रा की एक कॉल पर पूरी टीम मौके पर पहुंचेगी।

विस्तार
आईआईटी बीएचयू में अब छात्राओं की सुरक्षा के लिए पहली बार महिला प्रॉक्टोरियल बोर्ड का गठन किया गया है। ये स्पेशल टीम 24x7 एक्शन मोड में रहेगी और छात्राओं की शिकायतों पर तत्काल एक्शन लेगी। छात्रा की एक कॉल पर पूरी टीम मौके पर पहुंचेगी। संस्थान की ओर से कंट्रोल रूम और प्रॉक्टर कार्यालय के आपातकालीन नंबर जारी कर दिए गए हैं।

आईआईटी ने परिसर में ‘वाहन ऑन कॉल’ सेवा भी शुरू कर दी है, जो छात्राओं को परिस्थितियों में सुरक्षित आवाजाही की सुविधा देगी। महिला प्रॉक्टोरियल की ये टीम चीफ प्रॉक्टर डॉ. संजय सिंह के अंतर्गत ही काम करेगी। टीम की कन्वीनर केमिकल इंजीनियरिंग विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. श्वेता को नियुक्त किया गया है।
कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. तनीमा दत्ता, डॉ. स्नेहा और आर्किटेक्चर, प्लानिंग एंड डिजाइन विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. हरसिमरन कौर को सदस्य नामित किया गया है। साथ ही प्रॉक्टर कार्यालय से एक सिक्योरिटी ऑफिसर और एक ड्यूटी ऑफिसर भी इस टीम का हिस्सा होंगे।
इसे भी पढ़ें; Blood Donation Camp: विश्वनाथ मंदिर में रक्तदान करने वाले कर पाएंगे सुगम दर्शन, महादान कर पूरा करें संकल्प
निर्भय होकर छात्रा बनेंगी सशक्त
निदेशक प्रो. अमित पात्रा ने कहा कि छात्राओं की सुरक्षा, सम्मान और आत्मविश्वास सुनिश्चित करना प्राथमिकता है। महिला प्रॉक्टोरियल टीम की मदद से छात्रा निर्भय होकर सीखेंगी और सशक्त बनेंगी। नाइट पेट्रोलिंग, महिला और पुरुष सुरक्षाकर्मियों की ओर से सचल दस्ते की निगरानी और पिंक बूथ पर 24x7 महिला सुरक्षा गार्ड के साथ ही महिला पुलिस कर्मी की तैनाती भी की गई है।