{"_id":"69536d30417d971d0a06feef","slug":"young-man-committed-suicide-by-hanging-himself-in-varanasi-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Varanasi News: युवक ने फंदे से लटटकर दी जान, चचेरा भाई कमरे में पहुंचा तो शव देखकर रह गया दंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Varanasi News: युवक ने फंदे से लटटकर दी जान, चचेरा भाई कमरे में पहुंचा तो शव देखकर रह गया दंग
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Tue, 30 Dec 2025 11:42 AM IST
विज्ञापन
सार
Varanasi News: वाराणसी जिले में एक युवक ने फंदे से लटककर जान दे दी। वह बिहार का रहने वाला था। काम के सिलसिले में अपने चचेरे भाई के पास महीने भर पहले आया था।
मृतक शनि की फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
वाराणसी जिले के भेलुपुर थाना क्षेत्र के दाहचौक इलाके में एक युवक ने फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई की मामले की पूरी जानकारी ली।
Trending Videos
क्या है मामला
मूल रूप से सोनबरसा थाना हरसिद्धि जिला मोतिहारी बिहार का रहने वाला शनि कुमार चौबे (20) महीने भर पहले काम के सिलसिले में अपने चचेरे भाई के पास आया था। दाहचौक इलाके में किराए के कमरे में दोनों रहते थे। शनि कुमार चौबे ने सोमवार की देर रात अवसाद में आकर फंदे से लटककर जान दे दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो- मौके पर पूछताछ करती पुलिस
इसे भी पढ़ें; UP: मिर्जापुर में खड़ी JCB का नंबर लगाकर सोनभद्र में दिखाई दुर्घटना, थाने से भी छुड़ाया; एसपी के आदेश पर FIR
देर रात चचेरा भाई राहुल कुमार चौबे घर लौटा तो कमरे में फंदे से लटकते हुए शनि को देखकर उसके होश उड़ गए। आनन-फानन उसके फंदे से उतार कर शनि को सीपीआर दिया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस फील्ड यूनिट के साथ शाक्ष्य संकलन में जुट गई।
