{"_id":"686cc0dc424d4a69e0013f7a","slug":"young-man-drowned-during-bathing-in-ganga-river-in-varanasi-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"वाराणसी में हादसा: दोस्त के साथ गंगा नहाने आया युवक डूबा, एनडीआरएफ व जल पुलिस कर रही तलाश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
वाराणसी में हादसा: दोस्त के साथ गंगा नहाने आया युवक डूबा, एनडीआरएफ व जल पुलिस कर रही तलाश
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Tue, 08 Jul 2025 12:25 PM IST
विज्ञापन
सार
Varanasi News: मंगलवार की सुबह गंगा स्नान के दौरान केदार घाट पर एक युवक गहरे पानी में चला गया, जिससे डूब गया। मौके पर मौजूद लोगों की सूचना पर एनडीआरएफ व जल पुलिस की टीम युवक की तलाश में जुटी।

drowning
- फोटो : File Photo
विस्तार
वाराणसी जिले के भेलूपुर थाना क्षेत्र के केदार घाट पर सुबह वीरभद्र पांडेय उर्फ कल्लू (22) डूब गया। इस दौरान घाट पर अफरा- तफरी मच गई। जानकारी होते ही सिगरा निवासी युवक की खोजबीन में एनडीआरएफ और जल पुलिस की टीम जुट गई।
विज्ञापन

Trending Videos
ये है मामला
सिगरा थाना क्षेत्र के हरीनगर कालोनी (छित्तूपुरा) के रहने वाले वीरभद्र पांडेय उर्फ कल्लू साथी अनुराग पांडेय के साथ केदार घाट पर आया था। दोनों नहाने के लिए गंगा में उतरे। इस बीच वीरभद्र गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौके पर मौजूद लोगों की सूचना पर पहुंची भेलूपुर पुलिस ने एनडीआरएफ और जल पुलिस को जानकारी दी। जिसके बाद युवक की तलाश शुरू हुई।
इसे भी पढ़ें; Varanasi News: तलवारबाजी मामले में क्षत्रिय समाज ने सात लोगों के खिलाफ केस, दो पक्षों में हुआ था खूनी संघर्ष