Hindi News
›
Video
›
Bihar
›
Amit Shah in Alinagar: The CM seat in Bihar is not vacant, Amit Shah told Lalu-Tejashwi | Lalu Tejashwi Sonia
{"_id":"690212bd0f79c0a1d50d2a39","slug":"amit-shah-in-alinagar-the-cm-seat-in-bihar-is-not-vacant-amit-shah-told-lalu-tejashwi-lalu-tejashwi-sonia-2025-10-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"Amit Shah in Alinagar: बिहार में सीएम की सीट खाली नहीं है, लालू-तेजस्वी से बोले अमित शाह | Lalu Tejashwi Sonia","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amit Shah in Alinagar: बिहार में सीएम की सीट खाली नहीं है, लालू-तेजस्वी से बोले अमित शाह | Lalu Tejashwi Sonia
Video Published by: ज्योति चौरसिया Updated Wed, 29 Oct 2025 06:47 PM IST
Link Copied
महागठबंधन लगातार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) पर मुख्यमंत्री चेहरा घोषित करने का दबाव बना रहा है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बार बार पूछ रहे कि हम लोगों ने अपना मुख्यमंत्री चेहरा तो घोषित कर दिया लेकिन एनडीए कब करेगा? उन्होंने अमित शाह के बयान का हवाला देते हुए यह भी आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी अब नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनने वाली है। लेकिन, आज गृह मंत्री अमित शाह ने अपने बयान के जरिए सभी सवालों का जवाब दे दिया है। उन्होंने स्पष्ट कह दिया है कि बिहार में सीएम की सीट खाली नहीं है। बुधवार को दरभंगा के अलीनगर में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी मैथिली ठाकुर के लिए वोट मांगने पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने महागठबंधन पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि महागठबंधन में मां और पिता अपने अपने बेटे को सीएम और पीएम बनाना चाहते हैं। लालू प्रसाद अपने बेटे तेजस्वी यादव की मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं और सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं लेकिन मैं उन्हें संदेश देना चाहता हूं की बिहार में सीएम और देश में पीएम के लिए कोई सीट खाली नहीं है। बिहार में सीएम नीतीश कुमार हैं और देश में पीएम नरेंद्र मोदी हैं। देश और बिहार में कोई सीट खाली नहीं है। केवल भाजपा ही है जो परिवारवाद की राजनीति को नहीं मानती है। भाजपा ही केवल युवाओं को मौका दे सकती है। उन्होंने कहा कि लालू-राबड़ी सरकार ने लैंड फॉर जॉब, चारा, बाढ़ राहत घोटला समेत कई घोटले किए। कांग्रेस पार्टी ने 2004 से 2014 तक 12 लाख करोड़ के घोटाले किए। गृह मंत्री के इस बयान के बाद स्पष्ट हो गया है कि नीतीश कुमार ही एनडीए का मुख्यमंत्री चेहरा होंगे। राजनीतिक पंडितों का कहना है कि गृह मंत्री अमित शाह ने बहुत ही चालाकी से अपने बयानों पर सफाई देती है। पहले उन्होंने ही कहा था कि एनडीए का मुख्यमंत्री विधायक दल के नेता आपस में बैठकर तय करेंगे। इसके बाद जब विपक्ष ने उन्हें घेरना शुरू किया उनके बयानों का हवाला देकर यह प्रचार करने वालों की भाजपा नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनने वाली है तब जाकर गृह मंत्री अमित शाह का यह बयान सामने आया है। उन्होंने स्पष्ट कह दिया है कि कि नीतीश कुमार बिहार में हैं। अभी यह सीट खाली नहीं है। इतना ही नहीं अमित शाह ने पीएम मोदी के साथ-साथ नीतीश कुमार के हाथों को मजबूती देने की अपील भी लोगों से की और एनडीए प्रत्याशियों को जिताने की अपील की।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।