थाना सिकंदरा क्षेत्र के शास्त्रीपुरम स्थित आरवी लोधी कॉम्प्लेक्स में मंगलवार दोपहर एक होटल पर छापे के दौरान हड़कंप मच गया। होटल द हैवन की पहली मंजिल से एक युवती गिरकर घायल हो गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि होटल में देह व्यापार चल रहा है और घंटों के हिसाब से कमरे किराए पर दिए जा रहे हैं।
डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने बताया कि सूचना पर सिकंदरा थाना पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंची थी। पुलिस को देखते ही होटल में अफरातफरी मच गई। शाहगंज की रहने वाली युवती अपने एक दोस्त के साथ होटल आई थी। वह घबराकर बाथरूम में छिप गई। बाथरूम की फर्श पर एक जगह प्लाईवुड की परत लगी थी, जिसे युवती असली फर्श समझ बैठी। जैसे ही उसने उस पर पैर रखा, प्लाईवुड टूट गया और वह नीचे भूतल पर आ गिरी।
गिरने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। युवती अर्द्धनग्न अवस्था में थी, जिसे आसपास की एक महिला ने कपड़े पहनाए। पुलिस ने तत्काल उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत ठीक बताई गई और परिजन उसे घर ले गए।
घटना की जानकारी पर एसीपी हरीपर्वत अक्षय संजय महाडिक भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने होटल की जांच की और पूरे मामले की जानकारी ली। फिलहाल होटल संचालक समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सिकंदरा इलाके में कई घरों और दुकानों के अंदर होटल व कैफे चल रहे हैं, जहां घंटों के हिसाब से कमरे या केबिन किराए पर दिए जाते हैं। इनमें आईडी जांच जैसी औपचारिकताएं नहीं की जातीं। पहले भी इसी क्षेत्र के एक होटल में हत्या और दुष्कर्म के मामले सामने आ चुके हैं, बावजूद इसके पुलिस की सख्ती न के बराबर है।
बताया जा रहा है कि देह व्यापार की शिकायत पर कार्रवाई के लिए एसीपी स्तर के अधिकारी की मौजूदगी जरूरी होती है, लेकिन इस मामले में थाना पुलिस ने बिना अनुमति के दबिश दी। यही नहीं, पुलिस की गाड़ी सायरन बजाते हुए पहुंची, जिससे होटल कर्मियों को पहले ही भनक लग गई और अफरातफरी मच गई। इसी हड़बड़ी में युवती नीचे गिरकर घायल हो गई।
पुलिस अब होटल के संचालन, आईडी वेरिफिकेशन और देह व्यापार की सूचना से जुड़े पूरे मामले की जांच कर रही है।