Hindi News
›
Video
›
Bihar
›
Satta Ka Sangram: Amar Ujala reached Araria, learned the electoral mood from the public | Bihar Assembly Elect
{"_id":"6901ba9437df238b9f0ef676","slug":"satta-ka-sangram-amar-ujala-reached-araria-learned-the-electoral-mood-from-the-public-bihar-assembly-elect-2025-10-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"Satta Ka Sangram: अररिया पहुंचा अमर उजाला, जनता से जाना चुनावी मिजाज | Bihar Assembly Elections 2025 | Araria","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Satta Ka Sangram: अररिया पहुंचा अमर उजाला, जनता से जाना चुनावी मिजाज | Bihar Assembly Elections 2025 | Araria
Video Published by: ज्योति चौरसिया Updated Wed, 29 Oct 2025 12:31 PM IST
Link Copied
अररिया की हवा में अब चुनाव की गूंज घुल चुकी है। यह वही ऐतिहासिक धरती है, जहां राजनीति केवल भाषणों से नहीं, बल्कि लोगों के दिलों की धड़कनों से चलती है। अमर उजाला का चुनावी रथ ‘सत्ता का संग्राम’ जब अररिया पहुंचा, तो हर गली, नुक्कड़ और चौपाल पर बस एक ही सवाल गूंज रहा था, “इस बार किसके हाथ लगेगी सत्ता की चाबी?” सुबह की चाय की चुस्कियों से लेकर शाम की बैठकों तक, मतदाताओं की उम्मीदें और मुद्दे मिलकर बिहार की नई राजनीतिक तस्वीर गढ़ रहे हैं। यहां की फिजा में अब सिर्फ हवा नहीं, बल्कि लोकतंत्र की सरगम बह रही है। यह संस्करण भाषा को थोड़ा और साहित्यिक और प्रवाहपूर्ण बनाता है, जबकि आपका मूल भाव पूरी तरह सुरक्षित रखता है। स्थानीय निवासी रंजन ने कहा, “अच्छे लोग चुनाव में जीत नहीं पाते। इसलिए वोटरों को ऐसे लोगों को चुनना चाहिए जिनसे आसानी से मिला जा सके और अपनी समस्याएं बताई जा सकें।” उन्होंने आगे कहा, “यहां लोग नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी को देखकर वोट देते हैं। सरकार को अब रोजगार और पलायन जैसे मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए।” वहीं मिथुन ने कहा, “यहां भ्रष्टाचार बहुत ज्यादा है, खासकर ब्लॉक कार्यालयों में घूसखोरी आम बात है। ऐसे में हमें ऐसे नेता को जीताना चाहिए जो इन समस्याओं को कम कर सके।” उन्होंने कहा, “हम सिर्फ विकास देखकर ही वोट देंगे।” जयप्रकाश ने कहा, “एक बार फिर बिहार में नीतीश कुमार की सरकार बनती दिख रही है। पिछले 20 वर्षो में राज्य में काफी विकास हुआ है और हमें उम्मीद है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार और आगे बढ़ेगा।” उन्होंने आगे कहा, “हम चाहते हैं कि राज्य में ज्यादा से ज्यादा उद्योग लगें ताकि लोग वापस अपने गांव आ सकें और रोजगार के मौके बढ़ें। इसके अलावा, महिलाओं की सुरक्षा के लिए भी नीतीश कुमार ने अच्छा काम किया है। अब महिलाएं रात के 10 बजे के बाद भी बिना डर के सड़कों पर निकल सकती हैं।” राजेश कुमार ने कहा, “अररिया में भ्रष्टाचार बहुत ज्यादा है। यहां तक कि पास के पूर्णिया विश्वविद्यालय में भी घूसखोरी और गड़बड़ी आम बात है। इसके बावजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस पर कोई बड़ा कदम नहीं उठा रहे हैं।”
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।