Hindi News
›
Video
›
Bihar
›
Nitish Kumar: Social security pension increased by two and a half times, now you will get Rs 1100 instead of R
{"_id":"68c128292cbc400e900c0700","slug":"nitish-kumar-social-security-pension-increased-by-two-and-a-half-times-now-you-will-get-rs-1100-instead-of-r-2025-09-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"Nitish Kumar: ढाई गुना बढ़ी सामाजिक सुरक्षा पेंशन, अब 400 रुपये की जगह मिलेंगे 1100 रुपये | Bihar Good News","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nitish Kumar: ढाई गुना बढ़ी सामाजिक सुरक्षा पेंशन, अब 400 रुपये की जगह मिलेंगे 1100 रुपये | Bihar Good News
Video Published by: ज्योति चौरसिया Updated Wed, 10 Sep 2025 12:56 PM IST
Link Copied
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 1263 करोड़ 95 लाख रुपया जारी किया है, जिसका लाभ एक करोड़ 13 लाख से अधिक लोगों को मिला। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के तहत अगस्त 2025 के लिए बढ़े हुए दर से पेंशन राशि का वितरण डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से किया गया। पेंशन राशि का वितरण पूरे बिहार में किया जा रहा है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत सिवान में 93,427 लाभार्थियों को 1027.69 लाख रुपये प्रदान किए गए मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के अंतर्गत 1,70,910 लाभार्थियों के खातों में 1916.04 लाख रुपये हस्तांतरित किए गए। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत 13,044 लाभार्थियों को 143.82 लाख रुपये और लक्ष्मी बाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 39,618 लाभार्थियों को 438.24 लाख रुपये वितरित किए गए। इसके अलावा, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तता पेंशन योजना के 4,098 लाभार्थियों को 45.07 लाख रुपये और बिहार निःशक्तता पेंशन योजना के 28,300 लाभार्थियों को 312.50 लाख रुपये की राशि वितरित की गई।मुख्यमंत्री ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अन्तर्गत अगस्त माह की 1263.95 करोड़ रूपये की राशि 1 करोड़ 13 लाख से अधिक लाभार्थियों के बैंक खाते में डी०बी०टी० के माध्यम से हस्तांतरित किया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के समक्ष समाज कल्याण विभाग द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना पर आधारित लघु फिल्म प्रदर्शित की गई। कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग की सचिव श्रीमती बंदना प्रेयषी ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के संबंध में जानकारी देते हुये मुख्यमंत्री को बताया कि कार्यक्रम से जनप्रतिनिधिगण, जिलाधिकारी, लाभार्थीगण एवं बड़ी संख्या में आमजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुये हैं। समाज कल्याण विभाग मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सभी योग्य सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों को इसका ससमय लाभदिलाने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है। माह जून एवं जूलाई 2025 की बढ़ी हुई दर से पेंशन राशि का हस्तांतरण मुख्यमंत्री के द्वारा पहले किया जा चुका है। अगस्त माह का मासिक पेंशन राशि का भुगतान 1100 रूपये प्रति माह की दर से आज डी०बी०टी० की माध्यम से किया गया है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं में पिछले माह की तुलना में 1 लाख 23 हजार नये लाभुकों को स्वीकृति प्रदान की गई है। माह जून से अगस्त तक कुल पेंशनधारियों की संख्या में 2.22 लाख की वृद्धि हुई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।