Hindi News
›
Video
›
Bihar
›
RJD Leader Murdered: RJD leader shot dead in Patna, miscreants fired bullets at him, live cartridges recovered
{"_id":"68c3d01da26bd4e50d00171e","slug":"rjd-leader-murdered-rjd-leader-shot-dead-in-patna-miscreants-fired-bullets-at-him-live-cartridges-recovered-2025-09-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"RJD Leader Murdered: पटना में RJD नेता की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने गोलियों से भूना, जिंदा कारतूस हुए बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
RJD Leader Murdered: पटना में RJD नेता की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने गोलियों से भूना, जिंदा कारतूस हुए बरामद
Video Published by: ज्योति चौरसिया Updated Fri, 12 Sep 2025 01:18 PM IST
बिहार की राजधानी पटना में राष्ट्रीय जनता दल RJD से जुड़े रहे एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पटना के चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के मुन्नाचक इलाके में राजेंद्रनगर टर्मिनल के सामने वाले रास्ते में राजकुमार राय उर्फ आला राय को अपराधियों ने छह गाेलियां मारीं। एक दुकान में सामान लेते समय यह घटना हुई। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि घटना के दौरान अपराधी पहले से ही उस जगह पर राजकुमार राय का इंतजार कर रहे थे। दो अपराधियों ने पहली गोली दुकान पर चलाई, लेकिन उसमें वह बच गए। इसके बाद भागते राजकुमार राय पर एक एक कर अपराधियों ने छह गोलियां दाग दीं। पटना पूर्वी एसपी ने बताया कि मृतक राजकुमार राय एक राजद से जुड़े रहे थे, लेकिन पार्टी के अंदर विवादों के बाद उन्होंने राजद छोड़कर राघोपुर क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उतरने की घोषणा कर दी थी। उनका जमीन संबंधी कारोबार भी था। सीसीटीवी फुटेज में अपराधी दो की संख्या में दिख रहे हैं। घटना स्थल से पुलिस ने छह खोखे बरामद किए हैं। मृतक मूल रूप से वैशाली के राघोपुर के रहने वाले थे और वर्तमान में मुन्नाचक में रहते थे। बताया गया है कि वे किसी काम से अपनी कार से लौटे थे और घर के ठीक पहले एक गली में स्थित होटल से कुछ खाने का सामान खरीद रहे थे। उसी दौरान, अपराधियों ने उन पर छह गोलियां चलाईं, जिससे वे जमीन पर गिर पड़े। घटना की सूचना मिलते ही, चित्रगुप्त नगर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल राजकुमार राय को पीएमसीएच अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, घटना स्थल पर पूर्वी एसपी परिचय कुमार, एएसपी सदर अभिनव, कंकड़बाग थाना प्रभारी अभय कुमार और चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष सहित कई अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।