Hindi News
›
Video
›
Chandigarh
›
Chandigarh: CM Mann met Puran Kumar's family and said, "This incident is a slap on the system."
{"_id":"68eb2d1e6d6e46fd0d08a746","slug":"chandigarh-cm-mann-met-puran-kumar-s-family-and-said-this-incident-is-a-slap-on-the-system-2025-10-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"Chandigarh: पूरन कुमार के परिवार से मिले CM मान, बोले-यह घटना सिस्टम पर तमाचा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh: पूरन कुमार के परिवार से मिले CM मान, बोले-यह घटना सिस्टम पर तमाचा
Video Published by: पंखुड़ी श्रीवास्तव Updated Sun, 12 Oct 2025 09:52 AM IST
Link Copied
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान चंडीगढ़ के सेक्टर 24 स्थित हरियाणा कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार के आवास पर पहुंचे। कुमार की पत्नी आईएएस अधिकारी अमनीत पी. कुमार और उनके परिवार से मिलने के बाद मान ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने परिवार को ढांढस बांधा और मामले में निष्पक्ष जांच और त्वरित न्याय की मांग की।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शनिवार को दिवंगत आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार के परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने इस घटना को बेहद दुखद और सिस्टम पर एक तमाचा बताया। मान ने कहा कि परिवार ने अपने बेटे को पढ़ा-लिखा कर इस मुकाम तक पहुंचाया था, लेकिन भेदभाव के कारण उसे इतना बड़ा कदम उठाना पड़ा, यह बेहद दर्दनाक है।
मुख्यमंत्री ने कहा, जो लोग दूसरों को न्याय दिलाते हैं, आज उन्हें ही अपने लिए न्याय का इंतजार करना पड़ रहा है। भारत विविधता का गुलदस्ता है, लेकिन यह घटना हमारे सिस्टम की सच्चाई उजागर करती है। मान ने कहा, जब देश के चीफ जस्टिस तक को ट्रोल किया जाता है, तो सोचिए बाकी लोगों के साथ क्या होता होगा। हमारे जैसे नेता, जो नीचे से ऊपर आए हैं, उनके साथ भी भेदभाव होता है।
उन्होंने बताया कि दिवंगत अधिकारी की पत्नी ने केवल इंसाफ की मांग की है। उन्होंने मुझसे कहा कि मैंने अगले ही दिन पोस्टमार्टम के लिए कहा था, एफआईआर और गिरफ्तारी कर लो, लेकिन अब तक न्याय नहीं मिलाl मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से अपील की कि वह परिवार के साथ खड़ी रहे। किसी अधिकारी को बचाने के लिए कोई विशेष काम नहीं, सिर्फ न्याय चाहिए।
साथ ही मान ने पंजाब के राज्यपाल से आग्रह किया कि अधिकारियों और परिवार को बैठाकर बातचीत कराई जाए ताकि उनकी भावनाओं की कद्र हो सके। अंत में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, अब तो यह साफ हो गया है कि पिछड़े वर्ग को दबाने की कोशिश की जा रही है। यह सिर्फ एक दुखद घटना नहीं, बल्कि पूरे सिस्टम के लिए चेतावनी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।