लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
76 साल के तृप्त सिंह को जिम में कसरत करते देख युवा भी हैरान रह जाते हैं। फिटनेस ऐसी कि 545 पुशअप लगाने का रिकॉर्ड बना चुके हैं। कई नौजवान तो उनका सामना करने से कतराते हैं। उनका जज्बा देख जिम प्रबंधन ने उनकी उम्र भर की सदस्यता ही मुफ्त नहीं की बल्कि अपना ब्रांड एंबेसडर भी बना दिया है। खास बात यह है कि विरोट कोहली भी इन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। तृप्त सिंह पंजाब के मोहाली के सेक्टर-71 में रहते हैं। उन्होंने बताया कि 1999 तक वह दिल्ली में रहे। वहां उनका नानक पब्लिकेशन हाउस था। पत्नी मनजीत कौर के साथ वे इसे संभालते थे। इस दौरान पत्नी को दिल की बीमारी हो गई। वह हर दो साल में बीमार हो जाती थीं।