{"_id":"68a881d0b89ba82db70f6cf3","slug":"video-bjp-workers-celebrated-new-appointment-in-balod-2025-08-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"बालोद में BJP कार्यकर्ताओं ने मनाया नई नियुक्ति का जश्न, महामंत्री बोले- मिलकर काम करेंगे और विधानसभा जीतेंगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बालोद में BJP कार्यकर्ताओं ने मनाया नई नियुक्ति का जश्न, महामंत्री बोले- मिलकर काम करेंगे और विधानसभा जीतेंगे
बालोद ब्यूरो
Updated Fri, 22 Aug 2025 08:12 PM IST
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश महामंत्री के रूप में यशवंत जैन की नियुक्ति के बाद, आज उनके गृह नगर में उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें लड्डुओं से तौला। यह स्वागत समारोह यशवंत जैन के प्रति पार्टी और स्थानीय लोगों के सम्मान और स्नेह को दर्शाता है।यशवंत जैन ने कहा कि प्रदेश ने मुझे इस योग्य समझा कि इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है, और आज बालोद शहर और जिले के लोगों ने जो स्नेह दिया है वो एक विश्वास है और उस विश्वास पर मैं खरा उतरूंगा।
भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री यशवंत जैन ने अपने गृह नगर बालोद में हुए स्वागत समारोह के दौरान एक महत्वपूर्ण बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बालोद में भाजपा तीनों विधानसभा सीटें हारी है, और अब सभी मिलकर इन सीटों पर काम करेंगे।उन्होंने जोर देकर कहा कि संगठन ने उन्हें जो नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं, वे उन्हें पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे। यह बयान दर्शाता है कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए, उन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दे रहा है जहां पार्टी को पिछली बार हार का सामना करना पड़ा था। यशवंत जैन की नियुक्ति और उनका यह बयान, बालोद जिले में पार्टी को मजबूत करने की दिशा में एक रणनीतिक कदम माना जा रहा है।
इस तरह का स्वागत नवनियुक्त पदाधिकारियों के लिए एक उत्साहजनक क्षण होता है और यह दिखाता है कि उनकी नई भूमिका को कितना महत्व दिया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के जिला अध्यक्ष चेमन देशमुख ने बालोद में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि आज का यह आयोजन नई ऊर्जा के संचार का साक्षी है। उन्होंने जोर देकर कहा कि पार्टी अब पूरी नई ऊर्जा के साथ मैदान में उतरेगी। देशमुख ने बताया कि जिला और जनपद पंचायत चुनावों में पार्टी को मिली जीत ने उनका मनोबल बढ़ाया है और अब उनका अगला लक्ष्य विधानसभा चुनाव है। उनका यह बयान स्पष्ट करता है कि पार्टी स्थानीय स्तर पर मिली सफलताओं को आगे बढ़ाते हुए आने वाले विधानसभा चुनावों में बेहतर प्रदर्शन करने की रणनीति पर काम कर रही है। यह कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने और उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने का एक प्रयास माना जा रहा है इस आयोजन में पूर्व प्रदेश मंत्री राकेश यादव, पूर्व विधायक प्रीतम साहू, वीरेंद्र साहू, वरिष्ठ भाजपा नेता राज दीवान जिला अध्यक्ष चेमन देशमुख, महामंत्री सौरभ लूनिया, राकेश यादव, प्रतिभा चौधरी, तोमन साहू, तारिणी चंद्राकर, देवलाल ठाकुर, शाहिद खान, रविप्रकाश पांडेय सहित अन्य मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।