{"_id":"68834ff8fe2437849c0c1e3c","slug":"video-people-are-scared-in-balod-village-black-magic-items-found-in-front-of-houses-2025-07-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"बालोद के गांव में सहमे हुए हैं लोग, घरों के सामने मिला काले जादू का सामान, लोगों में डर का माहौल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बालोद के गांव में सहमे हुए हैं लोग, घरों के सामने मिला काले जादू का सामान, लोगों में डर का माहौल
बालोद ब्यूरो
Updated Fri, 25 Jul 2025 03:05 PM IST
बालोद सीटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत अंगारी गांव में रहने वाले लोगों की सांसे उस वक्त थम गई जब सुबह-सुबह लोगों की नींद खुली और घरों के सामने उन्होंने काले जादू का सामान देखा इस काले जादू के समान में एक कठपुतली नींबू बंधन पीला चावल सहित काले जादू की वह तमाम वस्तुएं थी जो कथित रूप से उपयोग की जाती है जिसके बाद से गांव वाले काफी सहम गए उन्होंने घर से निकलना छोड़ दिया जिसके बाद यह बात पूरे गांव भर में फैली तब लोग एकत्र होकर एक जगह इकट्ठे हुए और फिर इस विषय को लेकर गांव में तनाव और डर का माहौल है और ग्रामीणों ने अब थाने में शिकायत करने की ठान ली है। दरअसल सावन का महीना है और कहा जाता है इस महीने में राक्षसी ताकतें अपने चरम पर होती है कुछ इसी बात को लेकर इस गांव के लोग सहमे हुए हैं ग्रामीण एक जगह इकट्ठे हुए हैं और इसका तोड़ निकालने के बारे में सोच रहे हैं और बात अब थाने तक भी पहुंच चुकी है लोग थाने में पूरे मामले की जानकारी देने पहुंचे हुए हैं गांव में पूरी तरह डर का वातावरण है और सावन की इस महीने में लोग इस बात को लेकर काफी भयभीत है कि आखिर ऐसा नृत्य किया किसने हैं और क्यों किया गया है।
गांव के पटेल हेमंत कुमार सिन्हा ने बताया यह जो भी है उससे हम लड़ नहीं सकते इसलिए हम थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराने जा रहे हैं, गांव जहां से सब पानी पीते हैं उस जगह पर भी काले जादू का सामान रखा गया है यह किसके द्वारा किया गया यह कुछ कहा नहीं जा सकता लेकिन हम सहम गए हैं ईश्वर से ही उम्मीद लगाए बैठे हैं, वहीं ग्राम के वरिष्ठ नागरिक जागेश्वर पटेल ने बताया कि घरों के आगे नींबू कांटा हुआ मिला पुतली मिले जिसके बाद से लोगों के भय का ठिकाना ना रहा, मुख्य द्वार छोड़कर पीछे के रास्ता तो कोई पर्दा कूद कर बाहर निकला है अब सब गांव भर के लोग एक ही जगह है कटरा हुए तब हमने राहत की सांस ली है हम किसी तरह इस समस्या नहीं से निपटने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन यह तो एक अदृश्य शक्ति है किसने यह किया हम यह भी नहीं जानते इसके लिए सबसे पहले हम थाने में शिकायत दर्ज कर रहे हैं आगे जो भी होगा वह भगवान भरोसे हम छोड़ कर रखे हुए हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।