Hindi News
›
Video
›
Chhattisgarh
›
Deputy Chief Minister Arun Sao enumerated the works of the Modi government and said big things on Swadeshi in
{"_id":"68eb89c62e0bb7cd2f0341e2","slug":"deputy-chief-minister-arun-sao-enumerated-the-works-of-the-modi-government-and-said-big-things-on-swadeshi-in-2025-10-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने गिनाए मोदी सरकार के काम, हर घर स्वदेशी, घर घर स्वदेशी पर कही बड़ी बात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने गिनाए मोदी सरकार के काम, हर घर स्वदेशी, घर घर स्वदेशी पर कही बड़ी बात
Video Desk Amar Ujala Published by: अंजलि सिंह Updated Sun, 12 Oct 2025 04:28 PM IST
Link Copied
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भरता की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। रायपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि “हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी” का अभियान पूरे देश में चल रहा है, जो 25 दिसंबर से शुरू होकर अगले वर्ष 25 दिसंबर तक चलेगा। इसका उद्देश्य लोगों को देश में बने उत्पादों के उपयोग के लिए प्रेरित करना है।
उपमुख्यमंत्री साव ने कहा कि 2014 के बाद से देश में जो परिवर्तन हुए हैं, वे भारत की आर्थिक मजबूती और स्वावलंबन का प्रतीक हैं। उन्होंने बताया कि जीएसटी (GST) में किया गया सुधार भारत के इतिहास का सबसे बड़ा टैक्स रिफॉर्म रहा है, जो गरीबों, महिलाओं और मध्यम वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर किया गया। इससे देश की कर प्रणाली पारदर्शी बनी और व्यापारिक माहौल में सुधार आया।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान भारत की अर्थव्यवस्था ने जिस मजबूती का प्रदर्शन किया, वह आत्मनिर्भरता की दिशा में उठाए गए कदमों का परिणाम था। उस कठिन समय में जब विश्व की बड़ी अर्थव्यवस्थाएँ डगमगा रही थीं, भारत ने न केवल अपनी स्थिति संभाली बल्कि दूसरे देशों को वैक्सीन देकर वैश्विक सहयोग का उदाहरण प्रस्तुत किया।
अरुण साव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उस समय ‘आत्मनिर्भर भारत’ का मंत्र दिया था और आज वही विचार “हर घर स्वदेशी” अभियान के रूप में जन-जन तक पहुंच रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करें, स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दें और भारत को आर्थिक रूप से सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने में अपना योगदान दें। यह अभियान न केवल आर्थिक विकास बल्कि राष्ट्रीय गर्व और स्वाभिमान का भी प्रतीक बन रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।