{"_id":"68557147aba0fa567c0ff696","slug":"video-there-is-a-problem-in-the-results-of-class-5th-and-8th-in-pamgarh-future-of-children-is-in-danger-2025-06-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"पामगढ़ में पांचवीं-आठवीं के रिजल्ट में गड़बड़ी, बच्चों के भविष्य पर संकट, विधायक ने लगाए लापरवाही के आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पामगढ़ में पांचवीं-आठवीं के रिजल्ट में गड़बड़ी, बच्चों के भविष्य पर संकट, विधायक ने लगाए लापरवाही के आरोप
जांजगीर चाम्पा जिला के पामगढ विकास खंड मे पाँचवी और आठवीं कक्षा के रिजल्ट मे भारी गड़बड़ी सामने आया है,,पामगढ़ विकास खंड के अधिकांश स्कूलो का रिजल्ट त्रुटि पूर्व है,जिसके कारण अभी भी पाँचवी के छात्रों के छठवी और आठवीं के बच्चों को नौ वी कक्षा मे एडमिशन नहीं मिल पर रहा है, वही कई ऐसे छात्र है जिन्होंने ने परीक्षा मे हिस्सा हि नहीं लिया और उन्हें पास का मार्कसीट मिल गया है शिक्षा विभाग की इस लापरवाही का खामिया बच्चे भुगत रहे है।
जांजगीर चाम्पा जिले मे शाला प्रवेश उत्सव जोर शोर के साथ किया जा रहा है,,, पामगढ मे भी ब्लाक स्तर पर शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया,,शासकीय महामाया स्कूल मे विधायक और अन्य जन प्रतिनिधिओ को शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया,और बोर्ड परीक्षा मे प्रदेश मे टॉप टेंन मे शामिल छात्र छात्राओं का सम्मान किया,,वही कांग्रेस की विधायक शेषराज हरवंश ने शिक्षा विभाग पर आधा अधूरा तैयारी के साथ शाला प्रवेश उत्सव कराने का आरोप लगाया,, इसके अलावा शेषराज हरवंश ने पांचवी और आठवी के रिजल्ट पर शिक्षा विभाग पर छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया,, उन्होंने कहा कि पामगढ विकास खंड मे पाँचवी और आठवी की परीक्षा परिणाम मे भारी गड़बड़ी सामने आई है,, मार्कशिट मे बच्चों का नाम, पिता का नाम, के साथ अंको मे व्यापक गड़बड़ी हो गई है,, साथ ही परीक्षा मे नहीं बैठने वाले बच्चे पास हो गए है और जो परीक्षा मे शामिल हुए है उनको फेल कर दिया गया है,, जिसके कारण अभिभावको मे भारी आक्रोश है,,इस मामले मे जाँच की मांग की इस मामले मे ब्लाक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि 12 साल बाद केंद्र सरकार के आदेश पर पाँचवी और आठवी की परीक्षा लेने के आदेश मिला और आनन फानन मे शासकीय स्कूलो का परीक्षा अनिवार्य किया गया लेकिन जिन प्रायवेट स्कूल ने सहमति परीक्षा मे शामिल किया गया,, लेकिन परीक्षा का रिजल्ट सात दिन पहले आया है और त्रुटि के कारण रिजल्ट नहीं बाँटा गया है,,, और जिला शिक्षा अधिकारी को सूचना दें दी गई है, पाँचवी और आठवी की परीक्षा परिणाम मे हुई गड़बड़ी ने शिक्षा विभाग की तैयारी की पोल खोल कर रख दी है,, साथ ही गलत मार्कसीट के कारण अब पाँचवी और आठवी के छात्र छात्राओ का भविष्य अँधेरे मे है, अब छत्तीसगढ़ सरकार शिक्षा विभाग मे हुए इस गड़बड़ी पर क्या कार्रवाई करती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।