Hindi News
›
Video
›
Chhattisgarh
›
Kabirdham News
›
the accused who tried to steal was caught after being locked inside the bank Lovelesh had come to break the safe In Kabirdham
{"_id":"69187e053c3eb9aae30f9895","slug":"video-the-accused-who-tried-to-steal-was-caught-after-being-locked-inside-the-bank-lovelesh-had-come-to-break-the-safe-in-kabirdham-2025-11-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"कबीरधाम में चोरी का प्रयास करने वाले आरोपी को बैंक के अंदर बंद कर दबोचा, तिजोरी तोड़ने आया था लवलेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कबीरधाम में चोरी का प्रयास करने वाले आरोपी को बैंक के अंदर बंद कर दबोचा, तिजोरी तोड़ने आया था लवलेश
कबीरधाम में आज 15 नवंबर रात लगभग दो बजे जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा ग्राम कुंडा में चोरी का प्रयास करने वाले एक व्यक्ति को थाना कुंडा पुलिस ने तत्परता से रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस की सक्रिय गश्त व संदेहास्पद परिस्थिति पर तुरंत प्रतिक्रिया देने से बैंक की तिजोरी व सुरक्षा व्यवस्था को बड़ा नुकसान होने से बचा लिया गया। थाना से मिली जानकारी अनुसार रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान आरक्षक संजय मेरावी व जितेन्द्र जायसवाल नियमित गश्त कर रहे थे।
इसी दौरान उन्होंने देखा कि बैंक की लाइटें बंद हैं। मुख्य भवन अंदर से अंधेरा है, जो संदिग्ध प्रतीत हुआ। दोनों ने तत्काल इसकी सूचना थाना के अन्य पुलिस अधिकारी को दी। पेट्रोलिंग टीम की यही सतर्कता आगे की पूरी कार्रवाई का मुख्य कारण बनी। सूचना पर कुंडा थाना की टीम मौके पर पहुंची हुई थी। इसी बीच ग्रामीण भी पहुंचे व पता चला कि एक व्यक्ति बैंक के बरामदे के चैनल गेट के ऊपर से कूदकर अंदर घुस चुका है व भीतर से आवाजें आ रही हैं। मौके पर जांच करने पर पाया गया कि आरोपी ने बैंक के मुख्य दरवाजे के ताले तोड़ दिए थे, भीतर की लाइटें बंद कर दी थीं और सीसीटीवी कैमरे की दिशा बदल दी थी।
आरोपी ने अंदर से दरवाजा बंद कर रखा था। पुलिस और ग्रामीणों की घेराबंदी के बाद आरोपी बाहर निकला, जिसे तुरंत पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम लवलेश निर्मलकर पिता माधव निर्मलकर, उम्र 26, निवासी ग्राम बीजाभाठा थाना कुंडा बताया। बैंक के अंदर निरीक्षण में पाया गया कि वह लॉकर रूम के तीन ताले तोड़ चुका था और तिजोरी में रखी नकदी को चोरी करने की तैयारी में था। मौके से ग्राइंडर मशीन का टूटा पत्ती का टुकड़ा और चोरी की नीयत से लाया गया औजारों का बैग बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर उससे पूछताछ जारी है। प्रकरण में आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।