{"_id":"676e9f806e87c1f07b0accd8","slug":"video-a-cisf-jawan-was-cheated-of-rs-385-lakh-police-arrested-two-accused-in-raigarh","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : रायगढ़ में सीआईएसएफ जवान से तीन लाख 85 हजार ठगी, दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : रायगढ़ में सीआईएसएफ जवान से तीन लाख 85 हजार ठगी, दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पुलिस एवं सायबर सेल की टीम ने एनटीपीसी लारा में कार्यरत सीआईएसएफ जवान से 3 लाख 85 हजार ऑनलाइन ठगी के मामले में बिहार झारखण्ड से 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने यूनो एप डाउनलोड कराने के नाम पर ठगी की घटना को अंजाम दिया था। मिली जानकारी के मुताबिक पुसौर ब्लाक के ग्राम लारा में संचालित एनटीपीसी में रहने वाले सी.आई.एस.एफ जवान ज्योति प्रकाश सरकार ने 19 अक्टूबर को भारतीय स्टेट बैंक पुसौर से 3 लाख 51 हजार रूपये गोल्ड लोन लिया था। 20 अक्टूबर की सुबह 10 बजे के आसपास मोबाईल नंबर 9823068781, 8310589984 के धारक ने बैंक से प्लाट लोन दिलाने के नाम पर झांसे में लेकर यूनो बैंक एप डाउन लोड कराने के नाम पर ओ.टी.पी ले लिया गया एवं 02 किस्तों में 3 लाख 85 हजार रूपये ठग लिये गये। जिसके बाद पीड़ित की शिकायत पर पुसौर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420 कायम किया गया। साथ ही सायबर पुलिस पोर्टल पर शिकायत् दर्ज की गई जिससे रूपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर किये गये थे।
नंबर का डिटेल खंगालने पर मिला क्लू
जांच पर सायबर सेल ने खातों एवं ठगी में उपयोग किये गये मोबाईल नंबर का डिटले खंगाला गया जिसमें सीम-सिद्धराम बस्वराज मैत्री, कर्नाटका सर्कल का, सुरजीत पात्रा, कसेर भेरी वेस्टबंगाल सर्कल का होना पाया गया व दोनों सीम बिहार सर्कल में एक्टिव होना पाये गये जिसका लोकेशन हुकरी गांव थाना करमाटांड जिला जामतड़ा लोकेशन प्राप्त हुआ।
आरोपी जामतड़ा के करमाताड में पकड़ाये
पुसौर से 14 सदस्यी टीम बिहार झारखण्ड रवाना किया गया। पुलिस टीम ने लोकेशन के आधार पर उस क्षेत्र की रेकी की गई आरोपियों द्वारा मोबाईल बंद एवं चालु किया जा रहा है। टीम ने बड़ी ही सुझबुझ से आरोपियों को जामतड़ा करमाताड से गिरफ्तार किया। आरोपियों ने घटना समय के सीम को बदल दिया गया था किन्तु हैण्डसेट पुराना ही प्रयोग किया जा रहा था हैण्ड सेट के आई.एम.ई.आई को सर्च करने पर उसमें 02 सीम नंबर 9031255878, 6287353703 चलते पाये गये जिसे आरोपियों से जप्त किया गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।