Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Hisar News
›
VIDEO : Chairman of State Safai Karamchari Commission reached Hisar, said- data of sanitation workers being collected from across state
{"_id":"676e437a9e1ffef75304562c","slug":"video-chairman-of-state-safai-karamchari-commission-reached-hisar-said-data-of-sanitation-workers-being-collected-from-across-state","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : हिसार पहुंचे राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन, बोले- प्रदेशभर से सफाईकर्मियों का डाटा कर रहे हैं एकत्रित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : हिसार पहुंचे राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन, बोले- प्रदेशभर से सफाईकर्मियों का डाटा कर रहे हैं एकत्रित
राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन इंजीनियर कृष्ण कुमार ने कहा है कि वह सभी जिलों में जाकर सफाई कर्मचारियों का डाटा एकत्रित कर रहे हैं। इस डाटा के आधार पर वह प्रदेश सरकार से सफाई कर्मचारियों की भर्ती की मांग करेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सफाई कर्मचारियों को ठेकेदार बनाकर उनका जीवन सुधारेगी। एक सफाई कर्मचारी का बेटा सफाई कर्मचारी ही क्यों बने। चेयरमैन ने कहा कि सफाई कर्मचारी आयोग ने वेबसाइट बनवाई है। सफाई कर्मचारी इस पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि अब यदि गांव में किसी सफाई कर्मचारी की मौत हो जाती है तो पंचायत एक प्रस्ताव पास उसकी जगह नया कर्मचारी लगा सकती है। मगर इसके मृतक सफाई कर्मचारी के परिजनाें को प्राथमिकता देनी होगी। इससे मृतक के परिवार वालों की आर्थिक मदद भी हो जाएगी और सफाई व्यवस्था भी बाधित नहीं होगी।
चेयरमैन ने कहा कि वह सभी जिलों का दौरा कर रहे हैं। इस दौरान अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए जा रहे हैं कि वह सफाई कर्मचारियों को सीवर में न उतारे, बल्कि मशीनों से ही इनकी सफाई करवाए। उन्हें कई शिकायतें मिली हैं कि गांवों में सफाई कर्मचारियों से बड़े नालों की सफाई करवाई जा रही है, जो गलत है। इसके बजाय मशीनों से उन नालों की सफाई करवाई जाए। उन्हें यह भी शिकायतें मिली हैं कि सरपंच राजनीतिक रंजिश में सफाई कर्मचारियों का शोषण कर रहे हैं। उन्होंने ऐसे मामलों में एफआईआर भी दर्ज करवाई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।