{"_id":"676d8e1ff32b9ee1ea0d22ae","slug":"video-driver-dies-after-tipper-overturns-in-sonbhadra-family-members-block-roads-heated-argument-with-police","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : सोनभद्र में टीपर पलटने से चालक की मौत, परिजनों ने किया चक्काजाम, पुलिस से तीखी नोक-झोंक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : सोनभद्र में टीपर पलटने से चालक की मौत, परिजनों ने किया चक्काजाम, पुलिस से तीखी नोक-झोंक
बिल्ली मारकुंडी के बाड़ी खनन क्षेत्र में बृहस्पतिवार की शाम टीपर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में टीपर चालक की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने ओबरा के गजराजनगर में चक्काजाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस से तीखी झड़प भी हुई। परिजन पुलिस पर शव गायब करने का आरोप लगा रहे थे। सीओ ओबरा हर्ष पांडेय और नायब तहसीलदार रजनीश यादव ने परिजनों को आर्थिक सहायता व समुचित कार्रवाई का आश्वासन देकर करीब डेढ़ घंटे बाद जाम समाप्त कराया। बिल्ली गांव निवासी चालक हरिलाल (55) बृहस्पतिवार को टीपर लेकर बाड़ी खनन क्षेत्र में जा रहा था। अचानक टीपर अनियंत्रित होकर पलट गया। इसके नीचे दबकर हरिलाल गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने आनन फानन उसे बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सिटी डॉ. चारू द्विवेदी, चोपन एसओ विजय चौरसिया फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उधर, घटना की सूचना मिलते ही परिजन ओबरा में गजराजनगर में चोपन मार्ग पर सड़क पर उतर गए और जाम लगा दिया। परिजनों का आरोप था कि पुलिस ने जानबूझकर शव गायब करा दिया है। वह मुआवजे और कार्रवाई की मांग कर रहे थे। शाम करीब छह बजे शुरू हुए जाम से ओबरा-चोपन मार्ग पर आवागमन थम गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह उच्चाधिकारियों को बुलाने पर अड़े। इस दौरान पुलिस से उनकी तीखी नोकझोंक भी हुई। बाद में सीओ ओबरा हर्ष पांडेय और नायब तहसीलदार रजनीश यादव ने परिजनों से वार्ता की। उन्हें आश्वस्त किया कि शासन के नियमों के तहत परिजनों को आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी। घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर समुचित कार्रवाई भी होगी। रात करीब साढ़े सात बजे जाम समाप्त हुआ।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।