{"_id":"676d8e260ff997f75c0be214","slug":"video-43-thousand-pradhan-mantri-swamitva-yojana-cards-will-be-distributed-in-730-villages-of-azamgarh","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : आजमगढ़ के 730 गांवों में वितरित होंगे 43 हजार प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना कार्ड, कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान भी होंगे शामिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : आजमगढ़ के 730 गांवों में वितरित होंगे 43 हजार प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना कार्ड, कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान भी होंगे शामिल
प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के अंतर्गत गांवों में घरौनी का वितरण शुक्रवार को किया जाएगा। इसके अंतर्गत जिला प्रशासन ने भी तैयारियां कर ली हैं। जिले के 730 गांवों के 43 हजार लोगों को प्रधानमंत्री स्वामित्व कार्ड का वितरण किया जाएगा। उक्त जानकारी एडीएम वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रूप में जुड़ते हुए प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना पर संबोधित करेंग। जिले में 730 गांवों के 43 हजार संपत्ति कार्ड वर्चुअल वितरण किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अब तक एक लाख 53 हजार घरौनियों का काम पूरा किया जा चुका है। इनमें से एक लाख 10 हजार लाभार्थियों को बाट दिया गया है। शुक्रवार को 730 गांवों के 43 हजार लोगों घरौनियां वितरित की जाएंगी। बताया कि जिला मुख्यालय पर 500 लोगों को घरौनियों का वितरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान भी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि प्रशासन की तरफ से कार्यक्रम के आयोजन के लिए ग्रामीण अंचलों में सभी तहसीलों में भी आयोजन किया जाएगा। बताया कि प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना कार्ड के चलते आने वाले दिनों में शासन की तरफ से ग्रामीण परिवेश में तंत्र को मजबूत बनाने में सहायता मिलेगी। माना जा रहा है कि सभी गांवों में यह घरौनी ग्रामीणों के पास अपने मकान या अन्य संपत्ति का पूरा लेखा जोखा सरीखा होगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।