Hindi News
›
Video
›
Chhattisgarh
›
Electricity becomes costly for the fourth time in one and a half years in Kondagaon
{"_id":"68762830c70b5b0f680f545f","slug":"video-electricity-becomes-costly-for-the-fourth-time-in-one-and-a-half-years-in-kondagaon-2025-07-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"कोंडागांव में डेढ़ साल में चौथी बार बिजली महंगी, भाजपा पर कांग्रेस का हमला, प्रदेशव्यापी आंदोलन का ऐलान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोंडागांव में डेढ़ साल में चौथी बार बिजली महंगी, भाजपा पर कांग्रेस का हमला, प्रदेशव्यापी आंदोलन का ऐलान
छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने एक बार फिर बिजली के दामों में वृद्धि कर जनता की जेब पर सीधा हमला बोला है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि डेढ़ साल के भीतर साय सरकार ने चौथी बार बिजली महंगी की है, जिससे आम उपभोक्ताओं, किसानों और छोटे व्यापारियों की कमर टूट रही है। नई दरों के अनुसार घरेलू खपत पर 10 से 20 पैसे प्रति यूनिट, गैर-घरेलू खपत पर 25 पैसे और कृषि पंपों पर 50 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है। कांग्रेस ने इसे जनविरोधी फैसला करार देते हुए कहा है कि पहले ही बिजली कटौती, खाद-बीज की किल्लत और महंगाई से परेशान किसान अब और संकट में फंसेंगे। कांग्रेस ने तुलना करते हुए कहा कि रमन सरकार के 15 सालों में बिजली दर 3.30 से 6.40 रुपए तक पहुंची, जबकि कांग्रेस सरकार में 5 वर्षों में केवल दो पैसे की नाममात्र वृद्धि हुई थी। वहीं भाजपा की वर्तमान सरकार के डेढ़ साल में ही बिजली दरों में 80 पैसे यानी 13% की बढ़ोतरी की गई है।
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार अपने नेताओं और अधिकारियों की बकाया बिजली बिल की वसूली आम जनता से कर रही है। बिजली चोरी, लाइन लॉस और अडानी कंपनी से महंगे कोयले की खरीद का बोझ भी उपभोक्ताओं पर डाला जा रहा है। स्मार्ट और प्रीपेड मीटर के नाम पर मनमाने बिल भेजे जा रहे हैं, जिससे जनता त्रस्त है। कांग्रेस ने सरकार के इस फैसले के खिलाफ प्रदेशभर में आंदोलन की चेतावनी दी है और जनता से सड़कों पर उतरने की अपील की है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।