दमोह जिले के मडियादो क्षेत्र में तेंदुए का दिखना अब कोई नई बात नहीं रही। मंगलवार सुबह दमोह से छतरपुर मार्ग पर मडियादो से चौरईया के बीच सड़क पर एक तेंदुआ दिखाई देने से सनसनी फैल गई। सावन माह में जटाशंकर धाम दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं के सामने अचानक तेंदुआ आ गया, जिसे देख लोग स्तब्ध रह गए और जहां थे वहीं रुक गए। इस दौरान कई राहगीरों ने तेंदुए के वीडियो अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिए, जो बाद में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेंदुआ कुछ देर तक सड़क किनारे बैठा रहा और फिर धीरे-धीरे जंगल की ओर चला गया। वन्यजीव विशेषज्ञों का कहना है कि यह एक गर्भवती मादा तेंदुआ प्रतीत होती है, जो संभवतः प्रसव के लिए सुरक्षित स्थान की तलाश में भटक रही है।
मडियादो बफर जोन बना वन्यजीवों का नया ठिकाना
बताया जा रहा है कि मडियादो क्षेत्र अब पन्ना टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र में शामिल है, जिससे यहां वन्यजीवों की संख्या में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है। तेंदुआ, भालू, नीलगाय, सोन कुत्ता, हिरण, हायना और भेड़िया जैसे कई हिंसक और संरक्षित वन्यजीव अब इस क्षेत्र में सक्रिय रूप से देखे जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: इंदौर के मुख्य रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग का काम शुरू, परिसर में दस से ज्यादा पेड़ काटे
वन विभाग और स्थानीय प्रशासन ने भी वन्यजीव संरक्षण की दिशा में प्रभावी कदम उठाए हैं, जिससे इन प्रजातियों को सुरक्षित आश्रय मिल रहा है। हालांकि, लगातार तेंदुए जैसे हिंसक जानवरों की आमद को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि मडियादो से चौरईया के मार्ग पर अकेले सफर करने से बचें और जंगलों में अनावश्यक रूप से न रुकें।
पर्यटन और रोमांच का नया केंद्र बन रहा मडियादो
वन्यजीवों की बढ़ती उपस्थिति के चलते मडियादो क्षेत्र अब एक रोमांचक और आकर्षक पर्यटक स्थल के रूप में उभर रहा है। जटाशंकर धाम जैसे धार्मिक स्थलों की ओर जा रहे श्रद्धालुओं के लिए यह क्षेत्र प्रकृति और वन्य जीवन की जीवंत झलकियों से भरपूर है, लेकिन साथ ही यह चेतावनी भी देता है कि प्रकृति का सम्मान और सतर्कता जरूरी है।