Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Flood wreaks havoc in Gajar village, roads and bridges submerged, village becomes an island
{"_id":"6874ed06d5c2b39a30001987","slug":"flood-wreaks-havoc-in-gajar-village-roads-and-bridges-submerged-village-becomes-an-island-people-confined-to-their-homes-sidhi-news-c-1-1-noi1337-3166048-2025-07-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sidhi News: ग्राम गाजर में बाढ़ का कहर, सड़क-पुल डूबे, गांव बना टापू, लोग घरों में कैद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sidhi News: ग्राम गाजर में बाढ़ का कहर, सड़क-पुल डूबे, गांव बना टापू, लोग घरों में कैद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीधी Published by: सीधी ब्यूरो Updated Mon, 14 Jul 2025 09:33 PM IST
सीधी जिले के गोपदबनास तहसील अंतर्गत ग्राम गाजर में रविवार को अचानक आई बाढ़ ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया। गांव के पास बहने वाली नदी का जलस्तर एकाएक इतना बढ़ गया कि पुल और सड़क दोनों जलमग्न हो गए। पानी का बहाव इतना तेज था कि गांव का मुख्य मार्ग पूरी तरह बंद हो गया, जिससे पूरा गांव एक टापू की तरह बनकर रह गया है। ग्रामीण अब अपने घरों में कैद होकर रह गए हैं।
ग्रामीण सुरेंद्र तिवारी ने बताया कि बीते दो दिनों से क्षेत्र में लगातार भारी बारिश हो रही है, जिससे नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। उन्होंने कहा कि हालात ऐसे हैं कि न सिर्फ गाजर गांव, बल्कि आसपास के गांवों तक का संपर्क भी टूट गया है। एम्बुलेंस और अन्य जरूरी सेवाएं गांव में नहीं पहुंच पा रही हैं। किसी भी आपात स्थिति में लोग पूरी तरह असहाय महसूस कर रहे हैं।
हालात पर नजर रखते हुए एसडीएम गोपदबनास निलेश शर्मा ने कहा कि हम स्थिति पर लगातार निगरानी रखे हुए हैं। इस आपदा की घड़ी में लोगों से धैर्य रखने की अपील की जाती है। प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रहा है कि ग्रामीणों तक जरूरी सेवाएं जल्द से जल्द पहुंच सकें। राहत और बचाव दल तैयार है, और जैसे ही जलस्तर घटेगा, सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी।
एसडीएम ने यह भी बताया कि फिलहाल पानी का स्तर तेजी से नीचे जा रहा है, जिससे उम्मीद है कि अगले कुछ घंटों में हालात सामान्य हो सकते हैं। प्रशासन की ओर से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने और अनावश्यक रूप से नदी या जलमग्न क्षेत्रों की ओर न जाने की सलाह दी गई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।