मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने सोमवार को महाकाल मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। श्रावण महीने के पहले सोमवार पर उन्होंने भगवान महाकाल के दर्शन किए। हिंदू राष्ट्र की उठ रही मांग को लेकर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने प्रतिक्रिया दी। पूर्व सीएम ने हिंदू राज्य और हिंदू राष्ट्र के बीच का अंतर भी बताया।
ये भी पढ़ें- 10 साल बाद चांदी की नई पालकी में निकली महाकाल की सवारी, मनमहेश रूप में नगर भ्रमण
मीडिया से बातचीत में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा यह हिंदू राष्ट्र है, हिंदू राज्य नहीं है। दोनों में अंतर होता है। हिंदू राज्य का मतलब है कि हिंदुओं का ही राज्य रहेगा, जबकि हिंदू राष्ट्र का मतलब सर्वसमावेशी होता है। उमा भारती ने यह भी कहा मैं हर बार महाकाल से एक ही प्रार्थना करती हूं कि जैसी आपकी ध्वजा फहरा रही है, वैसे ही धर्म ध्वजा भी फहराती रहे। यही मेरी एकमात्र मनोकामना है। मैं जब भी बाबा महाकाल का बुलावा महसूस करती हैं, तब दर्शन के लिए चली आती हूं। लेकिन कोशिश करती हूं कि सावन महीने की शिवरात्रि पर मंदिर आएं लेकिन भक्तों को कोई असुविधा न हो इसलिए पहले सोमवार को दर्शन करना सही समझा।
ये भी पढ़ें- श्रावण सोमवार पर तड़के जागे बाबा महाकाल, भस्म आरती में हजारों श्रद्धालु शामिल
सीएम मोहन यादव की तारीफ
उमा भारती ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा सीएम मोहन यादव बेहद ही संवेदनशील व्यक्ति हैं, वो हर बात को गहराई से समझते हैं। मैं उनसे बहुत प्रसन्न रहती हूं। पूर्व सीएम उमा भारती ने बाबा महाकाल से आगामी सिंहस्थ 2028 की सफलता के लिए भी विशेष प्रार्थना की।

महाकाल के दर्शन करने पहुंचीं पूर्व सीएम उमा भारती
महाकाल के दर्शन करने पहुंचीं पूर्व सीएम उमा भारती
महाकाल के दर्शन करने पहुंचीं पूर्व सीएम उमा भारती