Hindi News
›
Video
›
Chandigarh
›
Panchkula News
›
Married woman dies under suspicious circumstances in Panchkula, family members protest by placing her body on the road near the police station
{"_id":"6875d1d6d711c296790d6051","slug":"video-married-woman-dies-under-suspicious-circumstances-in-panchkula-family-members-protest-by-placing-her-body-on-the-road-near-the-police-station-2025-07-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"पंचकूला में विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने थाने के पास सड़क पर शव रख किया प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पंचकूला में विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने थाने के पास सड़क पर शव रख किया प्रदर्शन
पंचकूला सेक्टर-20 के सनसिटी सोसाइटी में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने सोमवार को सेक्टर- 20 थाने के पास मार्केट के सामने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया। आक्रोशित भीड़ ने थाने के सामने जमकर नारेबाजी की और पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। परिजनों ने मृतका शैली कांसल (30) के पति पंकज कांसल को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की। प्रदर्शन के चलते सेक्टर-20 थाने के करीब शाम 5:00 बजे तीन घंटे तक सड़क पर जाम लगा रहा। डीसीपी सृष्टि गुप्ता मौके पर पहुंचीं और उन्होंने परिजनों को समझा बुझाकर महिला के शव को सड़क से हटवाया। सेक्टर-20 में पुलिस ने मामला दर्ज कर उसके पति गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है। घटना रविवार रात की है।
परिजनों का आरोप मौत सामान्य नहीं
लड़की के परिजनों का आरोप है कि विवाहिता की मौत सामान्य नहीं है बल्कि इसके पीछे उसके ससुराल वालों की प्रताड़ना और मारपीट है। उनका कहना है कि मृतका को लंबे समय से मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। परिजनों ने आरोप लगाया है कि कई बार समझौते की कोशिश की गई, लेकिन ससुराल वालों का रवैया हमेशा से ही अमानवीय रहा। उन्होंने यह भी दावा किया कि विवाहिता ने मरने से पहले फोन पर जान को खतरा बताया था।
क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात
पुलिस ने परिजनों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया और कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेजा गया है।
शैली की चाची का आरोप-शराब का आदी है पंकज
लड़की के ससुराल वाले पंजाब के मोगा जिले के बाघा पुराना के वाले हैं। पंकज कांसल अपने परिवार के साथ छह महीने से सेक्टर-20 के सनसिटी में रह रहे हैं। पंकज मोगा में दवा की फैक्ट्री चलाता है। शैली की चाची पायल ने बताया कि पंकज शराब का आदी है। पंकज कंसल ने शैली के फूफा बठिंडा में रहने वाले हेमराज को फोन कर सुसाइड करने की सूचना दी। करीब सोमवार सुबह साढ़े 6 बजे हेमराज ने घटना की सूचना शैली के माता-पिता को दी। शैली के पिता महेश और माता मधु गर्ग पंजाब के फरीदकोट जिले के जैतो मंडी के रहने वाले हैं। सूचना मिलने के बाद परिजन और रिश्तेदार पंचकूला के सिविल अस्पताल पहुंचे।
2020 को हुई थी शादी
शैली और पंकज कांसल की शादी 2020 में हुई थी। तीन साल का एक बेटा है। सनसिटी सोसाइटी में पंकज अपने पिता धर्मपाल और माता राज कांसल और बच्चों के साथ रहता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।