Hindi News
›
Video
›
Chhattisgarh
›
Open felling of trees continues responsible people turn a blindfold local people are angry in Kondagaon
{"_id":"68aafac8313fbeb6520a7000","slug":"video-open-felling-of-trees-continues-responsible-people-turn-a-blindfold-local-people-are-angry-in-kondagaon-2025-08-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"कोंडागांव में खुलेआम पेड़ों की कटाई जारी, जिम्मेदारों ने आंखों में बांधी पट्टी, स्थानीय लोगों में नाराजगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोंडागांव में खुलेआम पेड़ों की कटाई जारी, जिम्मेदारों ने आंखों में बांधी पट्टी, स्थानीय लोगों में नाराजगी
एक तरफ देशभर में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए ‘एक पेड़ मां के नाम’ जैसे जनजागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कोंडागांव शहर में खुलेआम पेड़ों की अवैध कटाई का सिलसिला जारी है। स्टेडियम ग्राउंड के पास बड़ी संख्या में हरे-भरे पेड़ धड़ल्ले से काटे जा रहे हैं, लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि जिम्मेदार विभाग पूरी तरह मौन हैं।
स्थानीयों की नाराजगी
आसपास के निवासियों का कहना है कि कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए पेड़ों की कटाई कर रहे हैं। इस पर रोक लगाने के बजाय नगर पालिका, वन विभाग और राजस्व विभाग पूरी तरह चुप्पी साधे बैठे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन की यह लापरवाही पर्यावरण के लिए खतरनाक साबित हो सकती है।
प्रशासन की बेरुखी
स्थानीय लोगों ने कई बार संबंधित अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकर्षित करने की कोशिश की, लेकिन अभी तक किसी भी स्तर पर कार्रवाई शुरू नहीं हुई है। इससे यह साफ झलकता है कि विभागीय अधिकारी या तो इस मुद्दे को नजरअंदाज कर रहे हैं या फिर अनदेखी कर रहे हैं।
पर्यावरण संरक्षण के लिए जहां सरकार और समाज मिलकर लाखों रुपये खर्च कर वृक्षारोपण कार्यक्रम चला रहे हैं, वहीं कोंडागांव में बेखौफ पेड़ों की कटाई इन प्रयासों पर सवाल खड़े कर रही है। फिलहाल, देखना होगा कि प्रशासन कब जागरूकता दिखाता है और हरे-भरे पेड़ों को बचाने के लिए ठोस कदम उठाता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।