Hindi News
›
Video
›
Chhattisgarh
›
Raigarh: एनएचएम कर्मियों की हड़ताल का 23वां दिन, केलो नदी में उतरकर जल सत्याग्रह से सरकार को संदेश
{"_id":"68c14e39ad06b82ecf0219c0","slug":"video-raigarh-enaecaema-karamaya-ka-haugdhatal-ka-23va-thana-kal-natha-ma-utarakara-jal-satayagaraha-sa-sarakara-ka-sathasha-2025-09-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"Raigarh: एनएचएम कर्मियों की हड़ताल का 23वां दिन, केलो नदी में उतरकर जल सत्याग्रह से सरकार को संदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raigarh: एनएचएम कर्मियों की हड़ताल का 23वां दिन, केलो नदी में उतरकर जल सत्याग्रह से सरकार को संदेश
छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के संविदा कर्मचारी अपनी दस सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर अडिग हैं। आंदोलन के 23वें दिन रायगढ़ जिला मुख्यालय में एनएचएम कर्मचारी जीवनदायिनी कहे जाने वाली केलो नदी में उतरकर जल सत्याग्रह करके अपनी बात सरकार तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के संविदा कर्मचारी सैकड़ो की संख्या में आज खर्राघाट में स्थित केलो नदी पहुंचकर जल सत्याग्रह करके आंदोलन कर रही है। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल के अलावा किसी प्रकार की अनहोनी घटना को देखते हुए खोताखोरों की टीम भी मौके पर मौजूद है। एनएचएम कर्मचारियों ने बताया कि वे अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर 18 अगस्त से आंदोलनरत हैं, आज आंदोलन का 23वां दिन है। लेकिन इसके बावजूद सरकार के द्वारा अभी तक किसी प्रकार की सार्थक पहल नहीं की गई है। इसलिये अपने मांगों को सरकार तक पहुंचाने के लिये आज हम जल सत्याग्रह कर रहे हैं। इस आंदोलन के माध्यम से वे अपनी बात सरकार के साथ-साथ आम जनता तक पहुंचाना चाह रहे हैं।
एनएचएम कर्मचारियों ने यह भी कहा कि हमारी जो जरूरी मांग है उसे सरकार को पूरा करना चाहिए। सरकार के बड़े मंत्री कई बार उनकी मांगों को जायज बताते हुए उनके पक्ष में बयान दिया गया था, लेकिन आज सरकार में आने के बाद उसी सरकार को हमारी मांगे जायज नही लग रही। विदित रहे कि एनएचएम कर्मचारी इन 23 दिनों में अलग-अलग तरीके से आंदोलन करके अपनी मांगों को लेकर आवाज उठाते आ रहे हैं लेकिन अभी तक एनएचएम कर्मचारियों को कहीं से भी राहत भरी खबर नही मिल सकी है, लिहाजा वे अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।