न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून Published by:
अलका त्यागी Updated Wed, 28 Jul 2021 11:50 PM IST
Uttarakhand में बारिश से नदी और झरने उफान पर हैं। मसूरी में कैंपटी फॉल ने बारिश के बाद विकराल रूप ले लिया। वहीं, यमुनोत्री हाईवे पर खरादी के पास झरना उफना गया। उधर, उत्तरकाशी में नदियां उफान पर बह रही हैं। जिससे नदी के बहाव में निर्माण कार्य भी बह गए हैं। वहीं, चीला बैराज के पास उफनाई नदी के बीच कई वाहन और लोग भी फंस गए।