{"_id":"695f560e9d159af223049b28","slug":"video-suspect-who-set-fire-to-the-bakery-has-been-arrested-dehradun-video-news-2026-01-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"नौकरी ठीक से करने को कहा तो पूरी बेकरी फूंक दी, आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नौकरी ठीक से करने को कहा तो पूरी बेकरी फूंक दी, आरोपी गिरफ्तार
ओल्ड डालनवाला में एक बेकरी को आग के हवाले करने के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी को धर-दबोचा। 23 वर्षीय युवक को बीती दो जनवरी को बेकरी में सफाई के लिए रखा गया था। मालिक ने उसे ठीक से काम करने को कहा तो वह आग बबूला हो गया। उस समय तो गुस्से में गालियां देकर चला गया, लेकिन दो दिन बाद रात में बेकरी में घुसकर वहां मौजूद एक दिव्यांग कर्मचारी की पिटाई की और फिर बेकरी में ज्लवनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। आगजनी में दो मंजिला बेकरी के अलावा बगल का मकान भी जल गया था। पीड़ित की तहरीर पर डालनवाला थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई थी। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपी अभिषेक मूल रूप से पौड़ी-गढ़वाल जिले की तहसील बीरोंखाल का रहने वाला है। ओल्ड डालनवाला निवासी शुभम महेश्वरी ने उसे सफाई कार्य के लिए प्रशिक्षण के तौर पर रखा था। आरोप है कि अभिषेक का आचरण सही न होने के कारण उसे टोका था, जिससे वह नाराज हो गया और गाली-गलौज करते हुए गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देकर चला गया। चार जनवरी की आधी रात करीब एक बजे फिर बेकरी में घुसा। उस समय फैक्टरी मालिक घर जा चुके थे। वहां मौजूद दिव्यांग कर्मचारी विकास सिंह गुसाईं की पिटाई की। विकास ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। इसके बाद आरोपी ने दुकान के शटर पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी और मौके से फरार हो गया। आग से बेकरी का फर्नीचर, छह एसी, फ्रिज और महत्वपूर्ण दस्तावेजों समेत लाखों का माल जलकर राख हो गया। आग की लपटों ने बगल में स्थित राहुल गुप्ता के घर को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वहां भी काफी नुकसान हुआ है। सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था। एसएसपी ने बताया कि आरोपी को बुधवार अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में सुद्धोवाला जेल भेज दिया गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।