{"_id":"68d17dbd7aab8371f500a16b","slug":"video-a-child-died-an-hour-and-a-half-after-being-injected-in-gurugram-family-alleges-negligence-2025-09-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"गुरुग्राम में इंजेक्शन लगाए जाने के डेढ़ घंटे बाद गई बच्चे की जान, परिजनों ने लगाया लापरवाही का लगाया आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गुरुग्राम में इंजेक्शन लगाए जाने के डेढ़ घंटे बाद गई बच्चे की जान, परिजनों ने लगाया लापरवाही का लगाया आरोप
फर्रुखनगर थाना क्षेत्र स्थित निजी पॉलिक्लीनिक में बुखार, उल्टी व दस्त से पीड़ित बच्चे को डॉक्टर द्वारा इंजेक्शन लगाए जाने के डेढ़ घंटे बाद ही उसकी मौत हो गई। मृत बच्चे के पिता ने फर्रुखनगर थाने में डॉक्टर के खिलाफ इलाज में लापरवाही बरतने की शिकायत दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और डॉक्टर ने बच्चे को कौन सा इंजेक्शन लगाया व क्या दवाई दी थी, इसकी रिपोर्ट भी तैयार की जा रही है। टीकमगढ़ (मध्य प्रदेश) के हरपुरा माडिया निवासी राजू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह फर्रुखनगर क्षेत्र में परिवार के साथ किराये पर रहता है और निजी कंपनी में काम करता है। उसके डेढ़ साल के बेटे आशु को दो दिन से बुखार के साथ ही उल्टी-दस्त की शिकायत थी। राजू ने बताया कि रविवार सुबह करीब 10.30 बजे वह बेटे को डॉक्टर को दिखाने के लिए सुदेश पॉलिक्लीनिक लेकर गया था। वहां मौजूद डाॅक्टर राजपाल ने बेटे को इंजेक्शन लगाया व दवाई दी। इसके बाद वे बेटे को घर ले गया। घर पहुंचने के थोड़ी देर बाद बेटे की तबीयत बिगड़ने लगी तो वे वापस पॉलिक्लीनिक लेकर आया तो डाॅक्टर राजपाल ने उसको किसी बड़े अस्पताल ले जाने की सलाह दी। जब वह बेटे को निजी अस्पताल में लेकर गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।