{"_id":"68d12a5e120e6b6a2f04e29b","slug":"video-ncc-organized-a-program-in-government-senior-secondary-mla-mandali-2025-09-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विधायक मंदली में एनसीसी ने किया कार्यक्रम का आयोजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विधायक मंदली में एनसीसी ने किया कार्यक्रम का आयोजन
उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विधायक मंदली जिला ऊना हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रीय क्रेडिट कोर इकाई बिलासपुर (जलसेना) की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कमांडिंग ऑफिसर सज्जन कुमार ने बताया कि नौकायन अभियान 15 सितंबर 2025 से बिलासपुर से शुरू हुआ था, जिसका समापन 26 सितंबर को बिलासपुर में होगा। इस अभियान में हिमाचल, पंजाब, चंडीगढ़ ओर हरियाणा के 70 कैडेट्स भाग ले रहे हैं। इसी कड़ी में 4 दिन के लिए शिविर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंदली में रखा गया है। कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स ने सड़क सुरक्षा पर जागरुकता फैलाने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य देवेंद्र सिंह चौहान ने अपने संबोधन में पूरी टीम को शुभकामनाएं दीं। इसके बाद बाहर से आए हुए कैडेट्स के साथ स्थानीय विद्यालय के कैडेट्स ने भी पीआई स्टाफ शैक्षणिक सत्र में भाग लिया, जिसमें उन्हें झील पर ले जाकर नौकायन की बारीकियां समझाई गईं और नौकायन का अनुभव कराया गया। कार्यक्रम का संचालन सुनील धीमान प्रवक्ता राजनीति विज्ञान ने किया। स्थानीय विद्यालय के एएन और संजीव कुमार ने भी पूरी गतिविधि के संचालन में पूरा सहयोग किया। इस अवसर पर सभी एनसीसी कैडेट्स, स्थानीय विद्यालय के विद्यार्थी और सुरेंद्र सिंह,सुभाष चंद ,अनुज कुमार, राज कुमार, वीरेंद्र, अनिल ,ब्रह्म दास अंजना, पवन, रेखा चौहान आदि उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।