दमोह जिले के तेंदूखेड़ा वार्ड आठ में रविवार दोपहर एक मकान में फुल्की बनाते समय गैस सिलिंडर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते गैस सिलिंडर ब्लास्ट हो गया और 100 मीटर दूर जाकर गिरा। जिस घर पर गिरा उसकी छत धराशाई हो गई। वहीं, लोगों ने घर के बहार आकर अपनी जान बचाई। धमाके के कारण गैस सिलिंडर के दो टुकड़े हो गए और एक हिस्सा लगभग 100 मीटर दूर जाकर गिरा।
जानकारी के अनुसार दूसरी मंजिल पर बने कच्चे मकान में चाट दुकान संचालक कृष्णा पिता नन्हेंलाल साहू फुल्की बना रहे थे। इस दौरान गैस टंकी में अचानक आग लग गई। उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग बढ़ती ही गई। जिसके बाद वह अपनी जान बचाकर भागे और नीचे आ गए। साथ ही परिवार के लोग घर के बाहर निकल आए। कुछ ही समय बाद एक बड़ा धमाका हुआ, जिसके कारण दूसरी मंजिल की छत धराशाई हो गई। कच्चे मकान में डाली सीमेंट की चद्दरें टूट गई और गैस टंकी का आधा हिस्सा चद्दरों को तोड़ते हुए 100 मीटर दूर जाकर गिरा। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग तत्काल मौके पर पहुंचे। वहां जाकर उन्होंने देखा कि विस्फोट के कारण चद्दरें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं और छत को भी नुकसान पहुंचा।
यह भी पढ़ें-
आज इंदौर में मनेगा नो कार डे, गीताभवन से पलासिया तक रहेगा कार फ्री जोन
हालांकि लोगों के भागने से बड़ी घटना घटित होने से बच गई। फुल्की बना रहे कृष्णा साहू पूरी तरह सुरक्षित हैं। घटना के कुछ समय बाद जब ऊपर लगे लोहे के दरवाजे को खोलने की कोशिश की गई, तो दरवाजा इतना गर्म था कि उसे खोलने में कल्पेश खटीक का हाथ जल गया। पड़ोसी महेश मंगलम ने बताया कि धमाका बहुत तेज था, लेकिन सौभाग्यवश किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग सहायता के लिए घटनास्थल पर पहुंचे।