{"_id":"692eddfe36fba0fc3e0e6ed4","slug":"video-problem-of-waterlogging-outside-gate-no-three-of-district-court-located-in-surajpur-2025-12-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"ग्रेटर नोएडा: न्यायालय गेट पर जलभराव से अधिवक्ता और वादकारी परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ग्रेटर नोएडा: न्यायालय गेट पर जलभराव से अधिवक्ता और वादकारी परेशान
नोएडा ब्यूरो
Updated Tue, 02 Dec 2025 06:09 PM IST
ग्रेटर नोएडा में सूरजपुर स्थित जिला न्यायालय के गेट नंबर-3 के बाहर पिछले तीन महीने ले जलभराव की समस्या बनी हुई है। जिससे अधिवक्ताओं, वादकारियों और यहां से गुजरने वाले आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सीवर लाइन के ओवरफ्लो होने के कारण गेट परिसर के सामने लगभग 500 मीटर तक सड़क पर पानी फैला रहता है। सुबह से शाम तक बहता यह गंदा पानी न सिर्फ दुर्गंध फैलाता है। बल्कि पैदल चलने वालों के कपड़े और जूते खराब हो जाते हैं। सबसे अधिक दिक्कत बुजुर्ग वादकारियों और महिलाओं को होती है। जिन्हें पानी से होकर कोर्ट परिसर में प्रवेश करना पड़ता है। लगातार फिसलन बनी रहने से कई बार लोग गिरकर घायल होने से बाल-बाल बचते हैं। वहीं, सड़क संकरी होने और वाहनों के धीमी गति से गुजरने की वजह से यहां अक्सर जाम की स्थिति भी पैदा हो जाती है।
अधिवक्ता विकास कुमार ने बताया कि समस्या के समाधान के लिए प्राधिकरण को तत्काल कदम उठाना चाहिए है। न्यायालय जैसे महत्वपूर्ण स्थान पर बुनियादी सुविधाओं की अनदेखी आम जनता के साथ न्यायिक कार्यों को भी प्रभावित करती है। उम्मीद है कि जल्द समस्या का समाधान होगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।