{"_id":"67d56d99d9598887590ffcf4","slug":"video-raw-material-market-for-noidas-msme-sector-has-not-developed-till-date-2025-03-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : अमर उजाला इंडस्ट्री संवाद... रॉ मैटेरियल की कमी से जूझ रहा नोएडा का MSME सेक्टर, उद्यमियों ने रखी समस्याएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : अमर उजाला इंडस्ट्री संवाद... रॉ मैटेरियल की कमी से जूझ रहा नोएडा का MSME सेक्टर, उद्यमियों ने रखी समस्याएं
नोएडा ब्यूरो
Updated Sat, 15 Mar 2025 05:37 PM IST
औद्योगिक शहर नोएडा में औद्योगिक विकास ने अंतरराष्ट्रीय फलक पर रेडीमेड गारमेंट्स के साथ अन्य उद्योगों के मामलों में भी एक अलग पहचान बनाई हैं। बावजूद इसके यहां के छोटे और मंझोले उद्योगों (एमएसएमई) के लिए रॉ मैटेरियल की उपलब्धता एक प्रमुख चुनौती बनी हुई है। यहां के उद्यमियों का कहना है कि उन्हें अपने उत्पादन के लिए कच्चे माल की पर्याप्त आपूर्ति नहीं मिल पाती, जिससे उनका कारोबार प्रभावित होता है। स्थानीय स्तर पर सुलभ रॉ मैटेरियल की बाजार व्यवस्था का अभाव इन उद्योगों के लिए नुकसानदायक साबित हो रहा है। इस दिशा में कारगर कदम उठाया जाना चाहिए। ये बातें एमएसएमई इंडिस्टि्रयल एसोसिएशन व अमर उजाला के संयुक्त तत्वावधान में सेक्टर-10 में आयोजित अमर उजाला इंडस्ट्री संवाद कार्यक्रम में उद्यमियों ने कही। उद्यमी अमस, सारिका,सुभाष शर्मा, शहजाद और दिलाशाद आदि ने अपनी उद्योगों की समस्याओं को रखते हुए कहा कि नौकरी के अवसर पैदा करने और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए एमएसएमई सेक्टर को मजबूत करना बेहद जरूरी है। लेकिन मैटेरियल की आपूर्ति में कमी और प्रतिस्पर्धात्मक बाजार की जटिलताओं से यह क्षेत्र पिछड़ रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।