{"_id":"6759ab471552da656201ffc2","slug":"video-nitin-gadkari-inaugurated-maha-kumbh-of-machines-bauma-conexpo-india-2024","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : नितिन गडकरी का एलान, कश्मीर से कन्याकुमारी तक बनेगा एक्सप्रेस वे, होगा ये बड़ा फायदा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : नितिन गडकरी का एलान, कश्मीर से कन्याकुमारी तक बनेगा एक्सप्रेस वे, होगा ये बड़ा फायदा
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि सरकार कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक्सप्रेस वे बनाने जा रही है। इससे न सिर्फ ईंधन की खपत में कमी आएगी बल्कि माल की ढुलाई में खर्च होने वाली लागत में भी कमी आएगी। पर्यावरण के लिए भी यह अनुकूल होगा। केंद्रीय मंत्री ने बुधवार को इंडिया एक्सपो मार्ट एंड सेंटर में चार दिन तक चलने वाले निर्माण मशीनों के महाकुंभ बाउमा कोनेक्सपो इंडिया-2024 के उद्घाटन समारोह में कही। उन्होंने कहा कि इस समय 39 एक्सप्रेस वे के प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। 1 लाख करोड़ रुपये की लागत से तैयार दिल्ली से मुंबई एक्सप्रेस वे अलगे वर्ष 2025 में तैयार कर लेंगे। अगले दो महीनों में दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे का शुभारंभ करेंगे। यह सड़क सिर्फ दो घंटे में दूरी तय करवाएगी। यह सभी ग्रीन एक्सप्रेस वे बन रहे हैं।
हमारी राजमार्ग विकास परियोजनाएं भारत के परिवहन नेटवर्क को नया रूप दे रही हैं। मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेसवे, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे और कश्मीर-कोंकण एक्सप्रेसवे जैसी परियोजनाएं यात्रा समय को कम कर रही हैं और लॉजिस्टिक्स की दक्षता बढ़ा रही हैं। 2025 तक हम भारत के लॉजिस्टिक्स लागत को 14-16 फीसदी से घटाकर 9 फीसदी तक लाने का लक्ष्य रखा है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज भारत में जिन निर्माण उपकरणों का उपयोग हो रहा है, उनको अमेरिका में हो रहे निर्माण कार्यों में इस्तेमाल किया जा रहा है। किसी भी उद्योग क्षेत्र में चार बातें महत्वपूर्ण हैं। सिद्ध तकनीक, आर्थिक व्यवहारिकता, कच्चे माल की उपलब्धता और तैयार माल के लिए बाजार। इस समय सरकार 70 लाख करोड़ रुपये मूल्य की परियोजनाओं पर काम कर रही है। जिसमें 5 लाख करोड़ की सालाना खर्च करके अभूतपूर्व गति से एक्सप्रेसवे और राजमार्ग बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि निर्माण उपकरण उद्योग में भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा बाजार है , जो वार्षिक रूप से 1.35 लाख यूनिट उत्पादित करता है। 2030 तक इसके 2.5 लाख इकाइयों तक पहुंचने का अनुमान है। वर्तमान में 6,700 करोड़ का निर्यात और 32,000 करोड़ के निवेश से भविष्य में और अधिक विकास की उम्मीद है। बउमा कोनेक्सपो इंडिया 2024 का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने प्रदर्शनी कैटलॉग का अनावरण किया। परिसर में लगी बड़ी मशीनों के स्टाल पर पहुंचे और मशीनों के विषय में जानकारी की। आयोजन में 1,000 से अधिक प्रदर्शकों, 20,000 से अधिक उत्पादों और लाइव मशीनरी डेमो की झलक दिखाई जा रही है। यह नवीनतम नवाचारों को प्रदर्शित करते हुए व्यापारिक वृद्धि को बढ़ावा देते हैं। भविष्य की उद्योग की उपलब्धियों के लिए मंच तैयार कर रहे हैं। इस अवसर पर सीमा सड़क संगठन के निदेशक नरेंद्र कुमार कर्दम, सैन्य अभियंता सेवा के संयुक्त महानिदेशक मनोज बापना, बोल्वो सीई इंडिया के प्रबंधन निदेशक दिमित्रोव कृष्णन आदि अन्य कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।