टीवी के चर्चित रिएलिटी शो बॉस 19 का सेट इस बार कैसा रहने वाला है, इस बार क्या है इसकी थीम? इन सभी सवालों का जवाब जानने अमर उजाला बिग बॉस के घर पहुंचा। बिग बॉस के घर की एक-एक तस्वीरों को अमर उजाला ने दर्शकों के लिए कैमरे में कैद किया। आपको बता दें कि टीवी पर शो 24 अगस्त रविवार से टेलिकास्ट होने जा रहा है और इन तस्वीरों को देखकर अब फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है।
शो की शुरुआत का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है क्योंकि हर बार ये शो अपने साथ एंटरटेनमेंट का पैकेज लेकर आता है। हर साल ऑडियंस के बीच उत्सुकता रहती है कि इस बार बिग बॉस के घर में कौन-कौन से सेलेब्स रहने के लिए जाएंगे। ये साल भी कुछ अलग नहीं है। रविवार को शो का पहला एपिसोड टेलिकास्ट होगा। शो के होस्ट सलमान खान ने शो के लिए शूटिंग करना भी शुरू कर दिया है। सेट से उनकी कुछ तस्वीरें अब तेजी से वायरल हो रही हैं।
इस बार बिग बॉस के मंच के बैकड्रॉप में बड़ा सा शेर बनाया गया है जिसने ताज पहना हुआ है। सलमान खान स्टेज पर खड़े तस्वीरों में दिख रहे हैं। वो अपने जाने-पहचाने अंदाज में ही शो को होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। सलमान ब्लैक कलर के कोट पैंट में दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा इस बार शो की थीम राजनीति पर बताई जा रही है, जिसमें कंटेस्टेंट्स के हाथ में ही सत्ता होगी और उन्हीं को सारे फैसले खुद से लेने होंगे।
आपको बता दें कि हर बार की ही तरह इस बार भी शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर काफी अटकलें लगाई गईं। जिन कंटेस्टेंट्स का अब शो के लिए करीब-करीब फाइनल बताया जा रहा है, उनकी लिस्ट आ गई है। इस लिस्ट में अभिनेत्री कुनिका सदानंद, अमाल मलिक, गौरव खन्ना, आवेज दरबार, नगमा, तान्या मित्तल जैसे सेलेब्स का नाम शामिल है।