{"_id":"68ec9c6839564fa2b301c9c4","slug":"video-woman-and-child-died-in-road-accident-at-ambala-2025-10-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"अंबाला: ट्राले ने एक्टिवा को मारी टक्कर, महिला और नौ माह के बच्चे की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अंबाला: ट्राले ने एक्टिवा को मारी टक्कर, महिला और नौ माह के बच्चे की मौत
अंबाला-जगाधरी हाईवे पर एसडी कॉलेज के पास सोमवार सुबह पांच बजे एक तेज रफ्तार ट्राले ने एक्टिवा को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक्टिवा सवार सपेहड़ा गांव निवासी वंदना 25 उम्र और उनके नौ माह के बेटे गीतांश की ट्राले के पहिए के नीचे आने से मौत हो गई। एक्टिवा चालक वंदना के चाचा-ससुर रेशम चंद उम्र 55 साल और उनके पति कृष्ण लाल उम्र 28 साल गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने भाग रहे ट्राला चालक को कैंट बस स्टैंड के पास से हिरासत में लिया।
हाउसिंग बोर्ड चौकी प्रभारी गुरदेव सिंह ने बताया कि सपेहड़ा गांव का यह परिवार एक्टिवा पर सवार होकर कैंट बस स्टैंड की ओर जा रहा था। कृष्ण लाल को एक्टिवा चलाना नहीं आता था, इसलिए उनके चाचा-ससुर रेशम चंद एक्टिवा चला रहे थे। परिवार का इरादा बस स्टैंड से चंडीगढ़ पीजीआई जाने का था। हादसे के बाद ट्राला चालक मौके से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे कैंट बस स्टैंड के पास पकड़ लिया।
मृतकों के शवों को कैंट के नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां फोरेंसिक विशेषज्ञों द्वारा पोस्टमार्टम किया जाएगा। घायल रेशम चंद और कृष्ण लाल का उपचार चल रहा है। पुलिस ने ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।