{"_id":"6919b91f78439b966602c71f","slug":"video-state-level-basketball-competition-organised-2025-11-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"भिवानी में 57वीं राज्य स्तरीय बास्केट बॉल स्पर्धा का आयोजन, कुरुक्षेत्र ने सोनीपत को हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भिवानी में 57वीं राज्य स्तरीय बास्केट बॉल स्पर्धा का आयोजन, कुरुक्षेत्र ने सोनीपत को हराया
शहर के भीम स्टेडियम में रविवार को तीन दिवसीय 57 वीं हरियाणा सीनियर राज्य स्तरीय बॉस्केट बॉल स्पर्धा दूसरे दिन भी जारी रही। इस दौरान लड़कों के मुकाबले में कुरुक्षेत्र ने सोनीपत को 95-89 से हराया। कैथल ने अंबाला को 62-61 से हराया। जानकारी देते हुए हरियाणा बॉस्केट बॉल एसोसिएशन के सचिव श्रीपाल ने बताया कि तीन दिवसीय राज्य स्तरीय बॉस्केट बॉल प्रतियोगिता में सभी जिलों से एक-एक लड़कों और लड़कियों की 44 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन राज्य टीम में किया जाएगा। राज्य टीम 4 से 11 जनवरी तक चेन्नई में होने वाली नेशनल बॉस्केट बॉल स्पर्धा में भाग लेंगी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन जिला बॉस्केट बॉल एसोसिएशन और हरियाणा राज्य बॉस्केट बॉल एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है। जिला स्तर पर सोनिया देवी की देखरेख में इस प्रतियोगिता का सफल आयोजन तीन दिन तक भीम स्टेडियम में चलेगा। प्रतियोगिता का दूसरा दिन है। सभी खिलाड़ी शांति प्रिय तरीके से खेल भावना के साथ खेल रहे हैं। खिलाड़ियों के खाने-पीने की व्यवस्था भी स्टेडियम में ही की गई है। सोमवार को प्रतियोगिता के समापन पर हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के उप-प्रधान राकेश बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय भिवानी कुलपति प्रो. दीप्ति धर्माणी और डीन और डायरेक्टर सीबीएलयू प्रो. सुरेश मलिक शिरकत करेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।