Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Charkhi Dadri News
›
VIDEO : Deputy Commissioner and other officials took oath against child marriage in Mini Secretariat in Narnaul
{"_id":"6744a8a43bb3c6f29d0a6577","slug":"video-deputy-commissioner-and-other-officials-took-oath-against-child-marriage-in-mini-secretariat-in-narnaul","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : बाल विवाह के खिलाफ नारनौल में लघुसचिवालय में उपायुक्त सहित अन्य अधिकारियों ने ली शपथ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : बाल विवाह के खिलाफ नारनौल में लघुसचिवालय में उपायुक्त सहित अन्य अधिकारियों ने ली शपथ
नारनौल में जेंडर आधारित हिंसा का मुकाबला करने और महिलाओं व लड़कियों के अधिकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए जिला में 15 दिवसीय जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान प्रधान मंत्री द्वारा निर्धारित विकसित भारत के उद्देश्यों को प्राप्त करने में सबसे अहम घटक है। यह निर्देश सोमवार को उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने लघु सचिवालय में इस विषय को लेकर हुई जिला के अधिकारियों की बैठक में दिए। डीसी ने कहा कि यह अभियान महिलाओं के खिलाफ हिंसा के उन्मूलन के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस 25 नवंबर से शुरू होकर 10 दिसंबर (मानवाधिकार दिवस) तक दुनिया भर में लिंग आधारित हिंसा को समाप्त करने के लिए मनाया जाता है। इसके अलावा बाल विवाह मानव अधिकारों के उल्लंघन के सबसे बुरे रूपों में से एक है। विकसित भारत के उद्देश्यों को प्राप्त करने में बाल विवाह प्रमुख बाधा है।
ऐसे में महिला और बाल विकास विभाग संपूर्ण सरकार और संपूर्ण समाज दृष्टिकोण के साथ बाल विवाह को खत्म करने के उद्देश्य के साथ आगे बढ़े। बाल विवाह मुक्त भारत कार्यक्रम की शुरुआत 27 नवंबर को नई दिल्ली से होगी।
इस कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग, सभी शिक्षण संस्थाएं, स्वास्थ्य विभाग, पंचायत विभाग तथा शहरी स्थानीय विभाग की भूमिका अहम रहेगी। इस दौरान शपथ तथा सेमिनार आदि करवाए जाएं। यह सभी गतिविधियां माई भारत वेबसाइट पर अपलोड करें। बैठक के बाद उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने मौजूद अधिकारियों को बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलाई।
इस बैठक में सीएमओ डॉ. धर्मेंद्र सांगवान, डीडीपीओ हरि प्रकाश बंसल, जिला कार्यक्रम अधिकारी संगीता यादव, जिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी सरिता शर्मा के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।