{"_id":"67a9e2163c0bcad00004b0fc","slug":"video-the-future-of-starting-ultrasound-service-in-dadri-will-be-decided-today","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : दादरी में अल्ट्रासाउंड सेवा शुरू होने का भविष्य आज होगा तय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : दादरी में अल्ट्रासाउंड सेवा शुरू होने का भविष्य आज होगा तय
चरखी-दादरी में पिछले साढ़े पांच साल से बंद अल्ट्रासाउंड सेवा बहाल होने की स्थिति आज स्पष्ट हो जाएगी। इसके लिए जिला स्वास्थ्य विभाग डोनेशन पर मिलने वाली पोर्टेबल अस्पताल की आज सील खोलेगा। इसके बाद पता चलेगा कि मशीन वर्किंग में है या नहीं। अगर मशीन वर्किंग में मिली तो दो दिन के अंदर ही इसे इंस्टॉल करवा दी जाएगा और फिर आवश्यक औपचारिकताएं पूरी होते ही सेवा बहाल कर दी जाएगी।
बता दें कि दादरी के जिला बनने के डेढ़ साल बाद ही नागरिक अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सेवा बंद हो गई थी। यह अब तक बहाल नहीं हुई है और इसके चलते अल्ट्रासाउंड के लिए गर्भवती महिलाओं को निजी केंद्र और अन्य मरीजों को रोहतक पीजीआई रेफर किया जा रहा है। 6 फरवरी को नागरिक अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे एनएचएम निदेशक डॉ. विरेंद्र यादव ने बंद पड़ी अल्ट्रासाउंड सेवा पर स्वत: ही संज्ञान लिया था।
उन्होंने फोन पर एक निजी अल्ट्रासाउंड केंद्र संचालक से बातचीत कर उनके पास रखी अतिरिक्त अल्ट्रासाउंड मशीन स्वास्थ्य विभाग को दान देने की आग्रह किया था। उनके आग्रह को मानते हुए उक्त निजी अल्ट्रासाउंड केंद्र के संचालक ने सील कर रखवाई गई अल्ट्रासाउंड मशीन देने की हामीं भरी दी थी। वहीं, निदेशक डॉ. विरेंद्र यादव ने स्थानीय अधिकारियों को आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर मशीन अस्पताल में इंस्टॉल कराने के निर्देश भी दिए थे।
आज होगी बैठक, फिर खोली जाएगी सील
कार्यवाहक सीएमओ डॉ. राजविंद्र मलिक ने बताया कि पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन करीब 15 साल पुरानी है और आठ साल से अल्ट्रासाउंड केंद्र में सील है। मंगलवार को इस संबंध में बैठक की जाएगी और उसके बाद गठित की गई चिकित्सकों की कमेटी मशीन की सील खोलेगी।
आठ साल से प्रयोग में नहीं ली गई मशीन
दरअसल, जो अल्ट्रासाउंड मशीन स्वास्थ्य विभाग को दान में मिलनी है वो आठ साल से बंद कमरे में धूल फांक रही है। फिलहाल अल्ट्रासाउंड केंद्र के संचालक को भी नहीं पता है कि मशीन वर्किंग में है या नहीं। अल्ट्रासोनोलॉजिस्ट डॉ. दीपिका मंगलवार को मशीन का जायजा लेने के बाद अपनी रिपोर्ट सीएमओ को सौंपेंगी।
नई मशीन के लिए भी विभाग कर रहा प्रयास
डाेनेशन पर अल्ट्रासाउंड मिलने से पहले जिल स्वास्थ्य विभाग तीन अलग-अलग स्तर पर नई मशीन के लिए प्रयास कर रहा है। स्थानीय अधिकारियों ने नई मशीन की मांग मुख्यालय भेजी है जबकि इसके अलावा जिला प्रशासन से खनन अधिकोष के तहत भी नई अल्ट्रासाउंड मशीन मुहैया कराने की सिफारिश की गई है। इसके अलावा एनटीपीसी झाड़ली से भी नई मशीन लेने का प्रयास किया जा रहा है।
एनएचएम निदेशक के आग्रह पर पुरानी पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन स्वास्थ्य विभाग को डोनेशन पर मिलनी है। मंगलवार को बैठक के बाख्मशीन की सील हटाई जाएगी। अगर वर्किंग में मिली तो दो दिन के अंदर इसे अस्पताल में इंस्टॉल करवा दिया जाएगा। -डॉ. राजविंद्र मलिक, कार्यवाहक सीएमओ, चरखी दादरी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।