{"_id":"67a8d2360a77686a380d67dd","slug":"workers-who-had-come-to-install-fire-safety-pipes-in-the-school-building-fell-after-coming-in-contact-with-a-high-tension-line-burhanpur-news-c-1-1-noi1224-2611478-2025-02-09","type":"video","status":"publish","title_hn":"Burhanpur: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत, स्कूल भवन में फायर सेफ्टी के पाइप लगाने पहुंचे थे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Burhanpur: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत, स्कूल भवन में फायर सेफ्टी के पाइप लगाने पहुंचे थे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बुरहानपुर Published by: बुरहानपुर ब्यूरो Updated Mon, 10 Feb 2025 08:39 AM IST
बुरहानपुर शहर के लालबाग थाना क्षेत्र की एक निजी स्कूल के निर्माणाधीन भवन में हुए दर्दनाक हादसे में तीन मजदूर हाई टेंशन करंट की चपेट में आ गए। जिसके बाद इनमें से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाकी दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं। बताया जा रहा है कि ये तीनों ही मजदूर स्कूल भवन की दूसरी मंजिल पर फायर सेफ्टी का काम कर रहे थे। इस दौरान भवन के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में फायर सेफ्टी का एक पाइप आ गया, जिससे लगे करंट के झटके से तीनों ही मजदूर नीचे गिर पड़े। इसके बाद तुरंत ही इन तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया, तो वहीं दो का इलाज जारी है।
बता दें कि तीनों ही मजदूर नेहरू मोंटेसरी स्कूल में फायर सेफ्टी के पाइप लगाने पहुंचे थे। तो वहीं हादसे को लेकर स्कूल संचालक मुफजल हुसैन का कहना है कि मजदूरों को स्कूल भवन में बनी सीढ़ियों का उपयोग करते हुए काम करने का कहा गया था, लेकिन वे लोग भवन के बाहरी तरफ लोहे के पाइप से बनी पाल बनाकर काम कर रहे थे। इस दौरान फायर सेफ्टी के लोहे के पाइप ऊपर चढ़ाते समय एक पाइप हाईटेंशन लाइन से टकराने से यह हादसा हो गया। हालांकि उन्होंने मजदूरों के इलाज की पूरी जिम्मेदारी ली हुई है।
तीन मजदूरों में से हुए दो घायल और एक मृत
इधर इस हादसे की जानकारी देते हुए लालबाग थाना के सब इंस्पेक्टर जयपाल राठौर ने बताया कि नेहरू मांटेसरी स्कूल में तीन मजदूर फायर सेफ्टी पाइप लगा रहे थे। इस दौरान वहां स्कूल के टेरिस पर काम कर रहे ये तीनों ही मजदूर, हाइटेंशन लाइन में बह रहे करंट की चपेट में आ गए और बिजली का झटका लगने से तीनों ही नीचे गिर पड़े। जहां इस घटना में तीनों मजदूरों में से एक मजदूर, जोकि 26 वर्षीय मोहम्मद नवाज पिता मुश्ताक था, उसकी इस हादसे में मौके पर ही मौत हो गई है। जोकि शहर के दाउदपुरा का रहने वाला था।
वहीं इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है। जिसके बाद अब मामले की जांच की जा रही है। वहीं एसआई राठौड़ ने बताया कि हादसे के शेष दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिनमें 32 वर्षीय शेख फारुख और 34 वर्षीय जमील खान हैं। इनमें से एक घायल मोघट क्षेत्र का रहने वाला है, तो वहीं दूसरा घायल आजाद नगर का निवासी है। फिलहाल दोनों ही घायल युवकों का अस्पताल में इलाज जारी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।