Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Fatehabad News
›
Dispute escalates at Bhattukalan Panchayat Samiti in Fatehabad; Vice Chairman and members accuse Chairperson of stalling work
{"_id":"6932a759a431054b2f09f495","slug":"video-dispute-escalates-at-bhattukalan-panchayat-samiti-in-fatehabad-vice-chairman-and-members-accuse-chairperson-of-stalling-work-2025-12-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"फतेहाबाद में भट्टूकलां पंचायत समिति में विवाद बढ़ा, वाइस चेयरमैन और सदस्यों ने लगाए चेयरपर्सन पर काम रोकने के आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फतेहाबाद में भट्टूकलां पंचायत समिति में विवाद बढ़ा, वाइस चेयरमैन और सदस्यों ने लगाए चेयरपर्सन पर काम रोकने के आरोप
भट्टू कलां पंचायत समिति में चेयरपर्सन ज्योति लूणा और समिति सदस्यों के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। समिति की चेयरपर्सन ने वीरवार को पूर्व विधायक दुड़ाराम पर काम नहीं होने देने के आरोप लगाने के बाद धरना देने का अल्टीमेटम दिया है। अब समिति सदस्य शुक्रवार को डीसी से मिलने पहुंचे। इन सदस्यों ने चेयरपर्सन पर ही विकास कार्यों में मनमानी के आरोप लगाए हैं।
वाइस चेयरमैन बंसी लाल भीगासरा के नेतृत्व में आए इन सदस्यों ने डीसी को दी शिकायत में बताया कि 19 दिसंबर 2023 को विकास कार्यों के प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किए गए थे। मगर चेयरपर्सन ने अभी तक इन कार्यों की अनुमति नहीं दी। इसके बाद 6 अगस्त 2024 की बैठक में भी सभी सदस्यों ने विकास कार्यों की सूची रखी।
चेयरपर्सन ने इन्हें भी आगे नहीं बढ़ने दिया। शिकायत में कहा कि बीडीपीओ भट्टू कलां ने 4 अगस्त 2025 को समिति सदस्यों की शिकायत पर अधिकारियों को सभी विकास कार्य शुरू करने के निर्देश दिए थे। मगर चेयरपर्सन ने अधिकारियों पर दबाव बनाकर फाइलें रोक दीं और पेमेंट मंजूर नहीं होने देने की धमकी दी।
उपायुक्त डॉ.विवेक भारती के पास पहुंचे समिति सदस्यों ने मांग की कि वह पूरे मामले की जांच करवा कर विकास कार्य जल्द शुरू करवाएं, ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके। साथ ही मामले में हस्तक्षेप करें ताकि विकास कार्य शुरू हो सकें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।