Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Fatehabad News
›
VIDEO : MBA and PhD students of IIM Rohtak learned about the functioning of Fatehabad Municipal Council
{"_id":"673dc665d36824f0dd08fec9","slug":"video-mba-and-phd-students-of-iim-rohtak-learned-about-the-functioning-of-fatehabad-municipal-council","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : आईआईएम रोहतक के एमबीए और पीएचडी के विद्यार्थियों ने फतेहाबाद नगर परिषद के कामकाजों के बारे में ली जानकारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : आईआईएम रोहतक के एमबीए और पीएचडी के विद्यार्थियों ने फतेहाबाद नगर परिषद के कामकाजों के बारे में ली जानकारी
फतेहाबाद में आईआईएम रोहतक से एमबीए और पीएचडी के विद्यार्थियों ने फतेहाबाद नगर परिषद के के कामकाज के बारे में जानकारी ली। इसके अलावा शहर के सार्वजनिक पार्को और प्राचीन धरोहर का भी दौरा किया। इससे पहले नगर परिषद के ईओ सुरेंद्र कुमार, कार्यकारी अभियंता अमित कौशिक व स्वच्छ भारत मिशन के सिटी टीम लीडर कुमार सौरभ ने कामकाज के बारे में जानकारी दी।
विद्यार्थियों ने गांव मताना का दौरा किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने गांव में पंचायत द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों से जुड़ा सर्वे किया। वहीं सरपंच दलबीर वर्मा एडवोकेट से मिलकर गांव के विकास को लेकर उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली। सरपंच दलबीर वर्मा ने गांव में पहुंचे आईआईएम के विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों का स्वागत किया। गांव में सर्वे के दौरान विद्यार्थी काफी संतुष्ट नजर आए और पंचायत द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। विद्यार्थियों के साथ आईआईएम रोहतक से प्रोफेसर अभिषेक वर्मा, कॉर्डिनेटर सिमरन नागरा, एमईएसएमई ऑफिसर रमेश कुमार, विकास बिश्नोई, एबीपीओ सौरभ, मनरेगा जेई रमेश, पंचायत सचिव सुनीला, मनरेगा मेट अनिल वर्मा, राधेश्याम डागर, राजकौर तानान भी मौजूद रहे। विद्यार्थियों ने सरपंच व मनरेगा अधिकारियों से रिसर्च से जुड़े सवाल भी पूछे। सर्वे के लिए पहुंची आईआईएम विद्यार्थियों की टीम को सरपंच दलबीर सिंह वर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत मताना द्वारा प्रदेश सरकार के सहयोग से गांव के विकास को लेकर गंभीरता से काम किया जा रहा है। लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया है। भ्रमण के दौरान आईआईएम रोहतक के विद्यार्थियों ने मनरेगा के श्रमिकों से मुलाकात कर उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों का सर्वे किया वहीं ग्रामीणों से भी विकास कार्यों को लेकर उनकी राय जानी। मताना में पहुंचे विद्यार्थी गांव के विकास कार्यों को लेकर काफी प्रभावित नजर आए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।