Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Fatehabad News
›
snake entered SDM court room in Tohana, Fatehabad, causing stir, Navjot Singh Dhillon rescued it safely
{"_id":"68773c257623477a990c7f3a","slug":"video-snake-entered-sdm-court-room-in-tohana-fatehabad-causing-stir-navjot-singh-dhillon-rescued-it-safely-2025-07-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"फतेहाबाद के टोहाना में एसडीएम न्यायालय के कमरे में घुसा सांप, हड़कंप मचा, नवजोत सिंह ढिल्लों ने किया सुरक्षित रेस्क्यू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फतेहाबाद के टोहाना में एसडीएम न्यायालय के कमरे में घुसा सांप, हड़कंप मचा, नवजोत सिंह ढिल्लों ने किया सुरक्षित रेस्क्यू
उपमंडल अधिकारी के न्यायालय कक्ष में उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब एक सांप कमरे में घुस आया। यह वही कमरा है जहां एसडीएम का नियमित रूप से आना-जाना होता है। कर्मचारियों और वहां मौजूद नागरिकों में डर और घबराहट का माहौल बन गया।
स्थिति को गंभीरता से लेते हुए कर्मचारियों ने तुरंत पशु क्रूरता निवारण समिति फतेहाबाद के सदस्य नवजोत सिंह ढिल्लों को सूचना दी। नवजोत ढिल्लों कुछ ही देर में मौके पर पहुँचे और सावधानीपूर्वक निरीक्षण करने के बाद पाया कि सांप एक अलमारी के नीचे छिपा हुआ है। मशक्कत के बाद उन्होंने सांप को सुरक्षित रूप से पकड़कर जंगल के प्राकृतिक वातावरण में छोड़ दिया।
नवजोत ढिल्लों ने बताया कि यह इंडियन रैट स्नेक (धामन) प्रजाति का सांप था, जो पूरी तरह से विषहीन होता है और इंसानों के लिए कोई खतरा नहीं होता। यह सांप मुख्यतः चूहों जैसे छोटे जीवों को खाता है और पर्यावरण में संतुलन बनाए रखने में सहायक होता है।
उन्होंने बताया जुलाई और अगस्त के महीने बरसात के कारण सांप अपने बिलों से बाहर निकलकर सूखी और सुरक्षित जगहों की तलाश करते हैं, ऐसे में अक्सर यह सरकारी कार्यालयों और घरों में भी घुस जाते हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को इस मौसम में विशेष सावधानी बरतनी चाहिए, जैसे घरों की सफाई रखना, दरवाजों-खिड़कियों के पास झाड़ियाँ न होने देना, और विशेषकर ज़मीन पर सोने से बचना।नवजोत ढिल्लों की अपील करते हुए कहा कि अगर किसी को सांप दिखाई दे, तो उसे मारने की बजाय प्रशिक्षित रेस्क्यूर को बुलाएं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।