Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Fatehabad News
›
VIDEO : The Public Health Department has cut off illegal connections of nurseries, gardens, milk dairies and houses under construction
{"_id":"6746d5ebded27020160defbf","slug":"video-the-public-health-department-has-cut-off-illegal-connections-of-nurseries-gardens-milk-dairies-and-houses-under-construction","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : फतेहाबाद में नर्सरी, बाग, दूध डेयरियो व निर्माणाधीन मकानों के जन स्वास्थ्य विभाग ने काटे अवैध कनैक्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : फतेहाबाद में नर्सरी, बाग, दूध डेयरियो व निर्माणाधीन मकानों के जन स्वास्थ्य विभाग ने काटे अवैध कनैक्शन
फतेहाबाद में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की तरफ से अवैध कनेक्शन काटने को लेकर अभियान चलाया गया। बुधवार को विभाग ने एक टीम गठित करके अग्रवाल कालोनी, सुन्दर नगर, भट्टू रोड़, शिव नगर, भगवान दास कॉलोनी, मिनी बायपास सहित कई स्थानों पर अवैध कनैक्शन धारकों को नोटिस देकर 17 कनैक्शन काटे गए। इसके इसके साथ 22 अवैध कनैक्शन धारकों को नोटिस दिए गए। इस दौरान एसडीओ सतपाल रोज ने बताया कि निरंतर हमारे पास शिकायतें आ रही हैं कि अवैध कनैक्शनों के कारण घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा था। नर्सरी, बाग, दूध डेरियां व निर्माणाधीन मकानों व होटलों में अत्यधिक मात्रा में पानी की बर्बादी होने के कारण आमजन तक पानी नहीं पहुंच पा रहा था। जिसको देखते हुए विभाग पिछले छह महीने से लगातार अवैध कनैक्शनों पर कार्यवाही कर रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि उपभोक्ता पानी का कनेक्शन सी पी वी सी पाईप या डी आई पाइप से करें वो भी 15 एमएम. की ना की काली पोलिथिन पाइप व अन्य हल्के स्तर की पाइप का प्रयोग ना करें। क्योंकि विभाग जब लीकेज को ठीक करता है तो ज्यादातर उपभोक्ताओं के कनेक्शन लिकेज मिलते हैं, जो कि हल्के स्तर की पाइप प्रयोग करने से होती है और पानी के कनेक्शन की लिकेज ठीक करना उपभोक्ता की जिम्मेदारी होती है व अच्छे स्तर की पाइप का प्रयोग करने से गंदे पानी की समस्या भी नहीं आएगी साथ ही यह बताया कि पलम्बर विभाग की अनुमति के बिना कनैक्शन को मैन पाईप लाईन से ना जोड़े, अगर पलम्बर बिना मंजूरी के करता हुआ पाया गया तो सख्त कार्यवाही की जाएगी। पलम्बर अपना लाइसेंस को रजिस्ट्रैशन करवाकर ही कनैक्शन को जोड़ सकता है। साथ साथ बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा जिन्होंने कनेक्शन अवैध ले रखा है वह जल्द अपने कनेक्शनों को वैध करवा लें अन्यथा विभाग द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर कनिष्ठ अभियंता बलविंदर सिंह, नीरज कुमार, रामकरण, तरुण मेहता, वीरेंद्र कुमार, लीला कृष्ण, विकास कुमार सहित कई कर्मचारी मौजद थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।